अहमदाबाद: बिल्डिंग में लगी आग, एक की मौत, 30 लोगों को सुरक्षित निकाला

Published : Jul 26, 2019, 04:34 PM IST
अहमदाबाद: बिल्डिंग में लगी आग, एक की मौत, 30 लोगों को सुरक्षित निकाला

सार

एसी का कंप्रेसर फटने की वजह से बिल्डिंग के छठवें माले पर आग लगी। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

अहमदाबाद। शहर में जगतपुर के पास गणेश जेनेसिस फ्लैट्स की छठी मंजिल पर आग लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। कई लोग अभी भी इमारत में फंसे हैं। सूत्रों के मुताबिक, घटना की वजह एसी का कंप्रेसर फटना बताई जा रही है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमएफ दस्तूर के अनुसार- अग्निशमन विभाग ने अब तक 30 लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस भीड़ को काबू करने में नाकामयाब रही- अधिकारी
नौवें माले पर दो लोग फंसे हैं। दोनों का वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें नीचे उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि सात लोगों को बचा लिया गया है। बचाव के दौरान फ्लैट के रहवासियों ने दमकलकर्मियों से मारपीट भी की। इस घटना में एक फायर ऑफिसर के घायल होने की सूचना है।

PREV

Recommended Stories

Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत
PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी