Mercedes Benz-Audi से लेकर BMW तक, देश में कहां जलकर खाक हो गईं 16 लग्जरी कार

Published : Aug 11, 2024, 11:21 AM ISTUpdated : Aug 11, 2024, 11:22 AM IST
Mercedes Benz-Audi से लेकर BMW तक, देश में कहां जलकर खाक हो गईं 16 लग्जरी कार

सार

गुड़गांव के एक वर्कशॉप में भीषण आग लगने से मर्सिडीज बेंज, ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, वोल्वो, फोर्ड इकोस्पोर्ट, ओपल एस्ट्रा और जगुआर समेत 16 लग्जरी कारें जलकर खाक हो गईं।

गुड़गांव: गुड़गांव के एक वर्कशॉप में लगी भीषण आग में 16 लग्जरी कारें जलकर खाक हो गईं। आग लगने के समय कर्मचारियों की गैरमौजूदगी के कारण बड़ा हादसा टल गया। वाहन जलकर खाक होने से करीब सात करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह घटना गुड़गांव के सेक्टर 41 के मोती विहार इलाके में स्थित एक वर्कशॉप में शुक्रवार को हुई। 

बर्लिन मोटर वर्कशॉप में सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। इस आग में मर्सिडीज बेंज, ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, वोल्वो, फोर्ड इकोस्पोर्ट, ओपल एस्ट्रा और जगुआर समेत 16 लग्जरी कारें जलकर खाक हो गईं। वर्कशॉप में मौजूद कुछ अन्य पुरानी गाड़ियां भी पूरी तरह जल गई हैं। 

तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे दूसरे इलाकों में फैलने से रोका। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और ज्यादातर गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गैरेज में रखे तेल और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैल गई। बताया जा रहा है कि वर्कशॉप में करीब 20 लग्जरी गाड़ियां सर्विसिंग के लिए आई हुई थीं। इनमें से सिर्फ पांच गाड़ियां ही आग की चपेट में आने से बच पाई हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ajit Pawar Plane Crash: कौन थे पायलट, को-पायलट, क्रू मेंबर और PSO? किसने बोला...Oh Shit?
Ajit Pawar Plane Crash: महज 45 मिनट में क्रैश हुआ विमान 2 टुकड़ों में बंटा, देखें 15 भयावह तस्वीरें