तेलंगाना के CRPF कैंप में फायरिंग, एक जवान ने दूसरे की हत्या कर खुद को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल भेजा

तेलंगाना (Telangana) में सीआरपीएफ (Crpf) के एक जवान ने कैंप में गोली मारकर दूसरे जवान की हत्या कर दी। फिर बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली। यह घटना किस वजह से हुई, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। 
 

हैदराबाद। तेलंगाना के मुलुगु जिले (Mulugu District) में रविवार को सीआरपीएफ कैंप में जवान ने अपने ही साथियों पर फायर कर दिया। उसने एक जवान को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना में एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। मुलुगु एसपी ने बताया कि यह घटना वेंकटापुरम पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ कैंप के 39 बटालियन में सुबह 8:30 बजे हुई। सीआरपीएफ हेड कॉन्सटेबल (CRPF Head Constable) स्टीफेन ने अपनी बंदूक से सीआरपीएफ एसआई उमेश चंद्र पर फायर कर दिया। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही एसआई उमेश चंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हेड कॉन्स्टेबल स्टीफेन की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए वारंगल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टीफेन ने गोली किस वजह से मारी, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस ने एसआई उमेश चंद्र के परिजनों को सूचना दे दी है। स्टीफेन के साथियों से जानकारी जुटाई जा रही है कि उसने क्यों एसआई की हत्या की। 

छत्तीसगढ़ में भी जवान ने गोली मारी
15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले (Gariaband District) में भी सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी। जिले के बिंद्रानगर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65वीं बटालियन के कैंप में सहायक उप निरीक्षक उदयवीर सिंह ने खुद को गोली मार ली थी। इस घटना के पीछे क्या कारण थे, इसकी जांच चल रही है। 
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts