
हैदराबाद। तेलंगाना के मुलुगु जिले (Mulugu District) में रविवार को सीआरपीएफ कैंप में जवान ने अपने ही साथियों पर फायर कर दिया। उसने एक जवान को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना में एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। मुलुगु एसपी ने बताया कि यह घटना वेंकटापुरम पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ कैंप के 39 बटालियन में सुबह 8:30 बजे हुई। सीआरपीएफ हेड कॉन्सटेबल (CRPF Head Constable) स्टीफेन ने अपनी बंदूक से सीआरपीएफ एसआई उमेश चंद्र पर फायर कर दिया। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही एसआई उमेश चंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हेड कॉन्स्टेबल स्टीफेन की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए वारंगल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टीफेन ने गोली किस वजह से मारी, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस ने एसआई उमेश चंद्र के परिजनों को सूचना दे दी है। स्टीफेन के साथियों से जानकारी जुटाई जा रही है कि उसने क्यों एसआई की हत्या की।
छत्तीसगढ़ में भी जवान ने गोली मारी
15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले (Gariaband District) में भी सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी। जिले के बिंद्रानगर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65वीं बटालियन के कैंप में सहायक उप निरीक्षक उदयवीर सिंह ने खुद को गोली मार ली थी। इस घटना के पीछे क्या कारण थे, इसकी जांच चल रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.