कोवैक्सीन की भी पहली खेप दिल्ली पहुंची, सरकार ने भारत बायोटेक को 55 लाख वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया है

पुणे से मंगलवार को कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड की पहली खेप देश के 13 शहरों में भेजी गई। अगले ही दिन यानी बुधवार को हैदराबाद से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दिल्ली भेजी गई। 13 जनवरी की सुबह एयर इंडिया के जरिए वैक्सीन के तीन बॉक्स दिल्ली भेजे गए।

नई दिल्ली. पुणे से मंगलवार को कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड की पहली खेप देश के 13 शहरों में भेजी गई। अगले ही दिन यानी बुधवार को हैदराबाद से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दिल्ली भेजी गई। 13 जनवरी की सुबह एयर इंडिया के जरिए वैक्सीन के तीन बॉक्स दिल्ली भेजे गए।

 

Latest Videos

 

6.40 बजे हैदराबाद से उड़ा विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 6.40 बजे कोवैक्सीन की खेप लेकर विमान ने उड़ान भरी। खेप में तीन बॉक्स थे, जिनका वजन 80.5 किलोग्राम था। सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 1 करोड़ 10 लाख और भारत बायोटेक से 55 लाख वैक्सीन डोज का शुरुआती ऑर्डर दिया है।

 


 
 

16 जनवरी से वैक्सीन लगना शुरू
16 जनवरी से देश में वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को 54 लाख 72 हजार वैक्सीन डोज की सप्लाई की गई। पुणे से देश के 13 शहरों में वैक्सीन डोज पहुंचे। 

सबसे पहले वैक्सीन किसे लगेगी?
सबसे पहले 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसका खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इसके बाद 27 करोड़ उन लोगों का नंबर आएगा, जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है या फिर कोई गंभीर बीमारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts