
नई दिल्ली. देश के जम्मू-कश्मीर में लिथियम का बड़ा भंडार मिला है। ये देश की पहली लिथियम साइट है। इसके साथ ही भारत अब लिथियम पर बाकी देशों पर निर्भरता को कम कर सकता है। इन साइट की पहचान भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की तरफ से रियासी जिले में की है। वर्तमान में अभी लिथियम को दूसरे देशों से इंपोर्ट किया जाता है।
कहां मिली है लिथियम की साइट?
जम्मू कश्मीर के सलाल हैमाना क्षेत्र में 59 लाख टन की लिथियम साइट मिली है। लिथियम मोबाइल फोन, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिचार्जेबल बैट्री बनाने में काम आता है। इस धातु के लिए भारत फिलहाल दूसरे देशों पर निर्भर है। दरअसल, 62वीं सेंट्रल GSI की बैठक में एक रिपोर्ट को सौंपा गया है। इसमें लिथियम, गोल्ड समेत 51 खानिज ब्लॉकों की एक रिपोर्ट राज्य सरकारों को सौपी गई है।
कौन- कौन से खनिज संसाधन मिले?
इन सर्वेक्षण में जो 51 खनिज ब्लॉक मिले है। उनमें 5 सोने की है। इसके अलावा पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल की खदानें हैं। यह देश भर के 11 जिलों में है। इनमें जम्मू, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलांगना राज्य शामिल हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.