आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल की हवा खा रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को रात भर नींद नहीं आई। पूर्व वित्त मंत्री को तिहाड़ जेल की कोठरी नंबर 7 में रखा गया है। जहां पर उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई। चिदंबरम को 6 कंबल (तीन ओढ़ने के लिए और तीन तख्त पर बिछाने के लिए) एक पंखा, और एक वैस्टर्न टॉयलेट दी गई है।
नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल की हवा खा रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को रात भर नींद नहीं आई। पूर्व वित्त मंत्री को तिहाड़ जेल की कोठरी नंबर 7 में रखा गया है। जहां पर उन्हें कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई। चिदंबरम को 6 कंबल (तीन ओढ़ने के लिए और तीन तख्त पर बिछाने के लिए) एक पंखा, और एक वैस्टर्न टॉयलेट दी गई है।
रात भर बेचैर रहे चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री को गुरुवार की शाम तिहाड़ जेल लाया गया। चिदंबरम का मेडिकल चेकअप कराया गया उसके बाद उन्हें बैरक नंबर 7 में रखा गया। जानकारी के मुताबिक चिदंबरम रात में कई बार अपने तख्त से उठे और जेल के अंदर ही टहलते नजर आए। काफी देर तक टहलने के बाद वापस अपने तख्त पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि चिदंबरम इतने बेचैन थे कि उन्होंने रात का खाना भी नहीं खाया। कैदियों को जेल में दोपहर और रात के समय एक कटोरी दाल, एक सब्जी और 4-5 रोटियां दी जाती हैं। अन्य कैदियों की ही तरह उन्हें भी पुस्तकालय के उपयोग की छूट दी गई है। वहीं टीवी देखने के लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की गई है।
अंडरट्रायल कैदियों जैसा बर्ताव किया
सूत्रों के अनुसार पूर्व वित्त मंत्री के साथ अन्य अंडरट्रायल कैदियों जैसा बर्ताव किया जाएगा। मैनुअल के मुताबिक चिदंबरम को रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कोठरी में रखा जाएगा। सुबह 6 से 7 बजे के बीच उन्हें उठना पड़ा। नाश्ते में दलिया, चाय और बिस्कुट या ब्रेड दिया गया जिसके बाद उन्होंने व्यायाम किया।
चिदंबरम 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री रह चुके चिदंबरम को INX मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में राउज एवेन्यू अदालत से एशिया की सबसे बड़ी जेल में लाया गया। जेल अधिकारियों को चिदंबरम को अदालत से जेल लाने में लगभग 35 मिनट लगे।
चिदंबरम ने दायर की थी याचिका
21 अगस्त को सीबीआई ने चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार किया था। चिदंबरम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी, सीबीआई की हिरासत और ईडी मामले को लेकर याचिका दायर की गई है।
क्या है मामला?
यूपीए 1 में चिदंबरम वित्तमंत्री थी। इस दौरान एफआईपीबी ने दो एंटरप्राइस को मंजूरी दी। INX मीडिया मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की। इसमें आरोप लगाया गया कि वित्तमंत्री रहते चिदंबरम के कार्यकाल के समय साल 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशी प्राप्त करने में एफआईपीबी मंजूरी में अनियमितताएं हुईं। ईडी ने पिछले साल उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया।