असम की डॉक्टर में मिले अल्फा-डेल्टा दोनों वेरिएंट, लेकिन वैक्सीन की दोनों डोज ने बना दिया उसे 'बाहुबली'

भारत में एक साथ किसी में दो वेरिंएट मिलने का पहला मामला सामने आया है। असम की एक डॉक्टर अल्फा और डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मिली है। इस बीच कनाडा ने 21 अगस्त तक भारतीय उड़ानों पर बैन लगा दिया है।

नई दिल्ली. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच असम से एक चौंकाने वाली खबर है। यहां की एक डॉक्टर में कोरोना का अल्फा और डेल्टा दोनों वेरिएंट मिला है। किसी संक्रमित मरीज में एक साथ दो वेरिएंट मिलने का भारत में यह पहला मामला है। डॉक्टर के पति भी अल्फा वेरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं। बता दें अल्फा वेरिएंट का पहला मामला मार्च में ब्राजील में मिला था।

दोनों डोज लगने से खतरा टला
ICRC(International Committee of the Red Cross) के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक,  डिब्रूगढ़ जिले की रहने वाली इस डॉक्टर को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। दूसरी डोज लेने के महीनेभर बाद ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि लक्षण अत्यंत मामूली हैं। यानी उसे अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी। वैक्सीन ने उसे बाहुबली बना दिया। ICMR-RMRC से जुड़े बिस्वज्योति बरकाकोटी के मुताबिक, संभवत: भारत में यह अपनी तरह का पहला मामला है। इस मामले पर रिसर्च की जा रही है। माना जा रहा है कि दो अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से डॉक्टर संक्रमित हुई होगी।

Latest Videos

असम में कोरोना का हाल
असम में पिछले 24 घंटे में 1700 से अधिक नये मामले मिले। इस दौरान यहां 20 लोगों की मौत हुई। यहां अब तक 5.49 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 5.26 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। यहां इस समय 16 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। अब तक 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें
वैक्सीनेशन अच्छा है, लेकिन ये भीड़ नहीं: 125 दिन बाद सबसे कम 30 हजार केस; केरल और महाराष्ट्र से भी मिली राहत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग