फिट इंडिया मूवमेंट: विराट कोहली की तारिफ में बोले पीएम मोदी- आपका नाम और काम दोनों ही विराट

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के फिटनेस प्रेमियों से फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह पर बातचीत की है। पीएम ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारिफ की और कहा कि आपका नाम और काम दोनों विराट है। पीएम मोदी देश की उन प्रसिद्ध हस्तियों के साथ बात कर रहे हैं, जो देशवासियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करते है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 8:16 AM IST / Updated: Sep 24 2020, 04:56 PM IST

नई दिल्ली. फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के फिटनेस प्रेमियों से बातचीत की है। पीएम मोदी देश की उन प्रसिद्ध हस्तियों के साथ बात कर रहे हैं, जो देशवासियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करते है। पीएम ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारिफ की और कहा कि आपका नाम और काम दोनों विराट है। पीएम कोहली समेत दो बार के पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया, अभिनेता मिलिंद सोमन और पोषण विशेषज्ञ रुजुता जैसी हस्तियों से भी फिटनेस पर चर्चा की।

क्या कहा पीएम ने कोहली की तारीफ में

पीएम मोदी ने विराट कोहली की तारीफ हुए कहा कि 'आपका तो नाम और काम दोनों ही विराट है। विराट कोहली ने कहा कि 'हम जिस पीढ़ी में खेलने लगे, तो खेल की डिमांड बदल गई थी। हमारा सिस्टम खेल के लिए सही नहीं था और खेल की वजह से मुझे काफी कुछ बदलना पड़ा।' विराट ने आगे कहा कि आज अगर प्रैक्टिस मिस हो जाए तो बुरा नहीं लगता, लेकिन फिटनेस का ध्यान रखता हूं।' पीएम मोदी ने कोहली से पूछा कि 'आपकी फिटनेस की वजह से दिल्ली के छोले भटूरे का नुकसान हुआ होगा।' आगे पीएम ने कहा कि आज मैं सभी देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। देश में लगातार फिटनेस को लेकर लोगों की मानसिकता बदल रही है और अब धीरे-धीरे योग भी जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है।'
 

 

Fit India: Virat Kohli ने PM Modi को बताए खुद को Fit रखने के Secret

"

Share this article
click me!