Election 2022 : चुनाव आयोग की 5 राज्यों के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक, मुख्य चुनाव आयुक्त भी रहे मौजूद

Published : Jan 14, 2022, 02:43 PM IST
Election 2022 : चुनाव आयोग की 5 राज्यों के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक, मुख्य चुनाव आयुक्त भी रहे मौजूद

सार

5 State polls : पांच राज्यों में अगले महीने होने वाले चुनावों को मद्देनजर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेक्षकों की बैठक ली। यह आयोग की प्रेक्षकों के साथ पहली मीटिंग थी। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली। पांच राज्यों में अगले महीने होने वाले चुनावों को मद्देनजर चुनाव आयोग ने शु्क्रवार को प्रेक्षकों की बैठक ली। यह आयोग की प्रेक्षकों के साथ पहली मीटिंग थी। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी मौजूद रहे। गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा के सुरक्षित चुनाव कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ यह बैठक की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में चुनाव खर्च, सुरक्षा व्यवस्था और सामान्य संचालन जैसी विभिन्न श्रेणियों के चुनाव पर्यवेक्षकों के रूप में नामित 900 अधिकारी में भाग ले रहे हैं। इसमें आयोग चुनाव प्रक्रिया के मुख्य मुद्दों पर चर्चा कर रहा है।

बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड -19 प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। 8 जनवरी को, भारत के चुनाव आयोग ने पांच चुनावी राज्यों, पंजाब, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी। चुनाव आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में, मणिपुर में दो चरणों में, बाकी में एक ही चरण में मतदान होगा। 

खबर अपडेट हो रही है...

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत