ग्रेटर नोएडा में सड़क पार कर रहे 5 छात्रों को कार ने रौंदा, 1 की मौत, 4 घायल

Published : May 01, 2022, 04:54 PM IST
ग्रेटर नोएडा में सड़क पार कर रहे 5 छात्रों को कार ने रौंदा, 1 की मौत, 4 घायल

सार

ग्रेटर नोएडा के रयान गोलचक्कर के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे पांच छात्रों को रौंद दिया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और चार घायल हो गए। मृतक छात्र आयुष गलगोटिया यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा था।

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के रयान गोलचक्कर के पास शनिवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे पांच छात्रों को रौंद दिया। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज नजदीक के एक अस्पताल में चल रहा है। 

हादसे में आयुष नाम के छात्र की मौत हो गई। वहीं, अंजलि यादव, आदित्य, ईशा और वैष्णवी गंभीर रूप से जख्मी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 11 बजे हुआ था। मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले छात्र खाना खाकर हॉस्टल लौट रहे थे। इसी दौरान सफेद रंग की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। 

हादसा जिस जगह हुआ वह सुनसान इलाका था। काफी देर तक छात्र सड़क पर पड़े तड़पते रहे, लेकिन किसी की उनपर नजर नहीं पड़ी। एक बाइक सवार वहां से गुजरा तो सड़क पर तड़प परे छात्रों को देखा। उसने कुछ दूर आगे वाहनों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।  

आगरा का रहने वाला था आयुष
हादसे का शिकार हुई एक छात्रा ने बताया कि वे लोग एक होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हमलोगों को भागने का मौका नहीं मिला। आयुष आगे चल रहा था। टक्कर लगने के बाद वह दूर जा गिरा था। पुलिस ने हमलोगों को अस्पताल पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें- अलीगढ़: 7 लोगों को रौंद एक किलोमीटर तक चला गया ट्रक, मासूम समेत 4 की हुई मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र आयुष गलगोटिया यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा था। वह आगरा का रहने वाला था। सूचना मिलने पर परिजन आए और शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का निवेदन किया। परिजन शव लेकर आगरा चले गए। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। घटनास्थल पर अंधेरा था। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- उन्नाव: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि, अस्पताल के पिछले हिस्से की दीवार में लटका मिला था शव 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन