Air Hostess हर वक्त रहती है आपकी सेवा में लेकिन कभी नहीं करती वो एक काम

हवाई जहाज में गगनसखी हमेशा आपकी सेवा में हाज़िर रहती हैं, लेकिन एक काम वो कभी नहीं करतीं। जानिए क्या है वो काम, जिसके बारे में एक पूर्व गगनसखी ने खुलासा किया है।

गगन सखी (air hostess) हमेशा यात्रियों की सेवा के लिए तैयार रहती हैं। यात्री एक बटन दबाते ही, यात्रियों (Passengers) के पास आकर खड़ी हो जाती हैं और उनकी ज़रूरतें पूरी करती हैं। उन्हें ज़रूरी खाना देती हैं। लेकिन गगन सखी कुछ काम नहीं भी करती हैं। यात्रियों द्वारा बताया गया ये काम वो कभी नहीं करेंगी। आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सा काम नहीं करती हैं। 

अमेरिका की पूर्व फ़्लाइट अटेंडेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म टिकटॉक पर बताया है कि फ़्लाइट अटेंडेंट कौन सा काम कभी नहीं करतीं। कैट कमलानी नाम की ये महिला ने टिक टॉक (Tik Tok) पर ये बात बताई है। कैट कमलानी 6 साल तक फ़्लाइट अटेंडेंट रहीं। अब कैट कंटेंट क्रिएटर हैं। टिक टॉक पर एक मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स वाली कैट ने गगनसखियों के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया है। 

Latest Videos

हवाई जहाज़ (Flight) से सफ़र करने वालों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है। हवाई जहाज़ कंपनियों ने उड़ानें बढ़ा दी हैं, आरामदायक और समय बचाने वाला होने के कारण ज़्यादातर लोग हवाई सफ़र पसंद करते हैं। मध्यम वर्ग के लोग भी इसका ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। अक्सर हवाई जहाज़ से सफ़र करने के बावजूद कई लोगों को हवाई जहाज़ की कुछ बातें नहीं पता होतीं। इसमें गगनसखी से जुड़ी बातें भी शामिल हैं। 

कैट के मुताबिक, हवाई जहाज़ के यात्रियों को गगन सखी से बैग रखने के लिए नहीं कहना चाहिए। हवाई जहाज़ के यात्री अपने साथ बैग लेकर आते हैं। इस बैग को सीट के ऊपर बने लॉकर में रखना होता है। कई बार यात्रियों से लॉकर में बैग नहीं रखा जाता। और लॉकर में बैग आता भी नहीं है। ऐसे में यात्री गगनसखी से मदद मांगते हैं। कैट के मुताबिक, किसी भी यात्री को गगनसखी से बैग रखने के लिए नहीं कहना चाहिए। ये गगनसखी का काम नहीं है। यात्रियों को ही अपना बैग संभालना चाहिए। 

गगन सखी को बैग रखने में मदद करनी ही होगी, ऐसा नहीं है। आप मदद मांगेंगे तो वो मदद कर भी सकती हैं और नहीं भी। ये उनका फ़ैसला है। अगर वो मदद करने से मना करती हैं तो आप विरोध नहीं कर सकते। उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं होगी। 

बैग भारी है, फ़्लाइट अटेंडेंट उठा लेंगी, इस उम्मीद में बड़ा बैग केबिन में न ले जाएं। अमेरिका एयरलाइंस में बैग कैसे रखना है, इसकी पूरी जानकारी दी जाती है। यात्री उसे देखकर बैग रख सकते हैं। अगर आपका बैग भारी है तो उसे केबिन में न लाएं, ऐसा कैट कहती हैं। गगनसखियों के अपने नियम होते हैं। हर हवाई जहाज़ कंपनी अपने नियमों का पालन करती है। गगनसखियों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है। उनका पालन करना ज़रूरी है।    

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक