क्या GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बड़ी बात

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने को लेकर मांग उठ रही है। वहीं, इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने लोकसभा में वित्त विधेयक 2021 पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार जीएसटी की अगली बैठक में पेट्रोल डीजल पर चर्चा के लिए तैयार है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 2:53 PM IST

नई दिल्ली. देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने को लेकर मांग उठ रही है। वहीं, इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने लोकसभा में वित्त विधेयक 2021 पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार जीएसटी की अगली बैठक में पेट्रोल डीजल पर चर्चा के लिए तैयार है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए जीएसटी परिषद की बैठक में इस पर चर्चा के लिए तैयार है। 

Latest Videos

राज्य लाएं प्रस्ताव
वित्त मंत्री ने कहा कि अगर राज्य इसपर सहमत हैं तो उन्हें आगे बढ़कर चर्चा करने का प्रस्ताव लाना चाहिए। सीतारमण ने कहा, जीएसटी परिषद की अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करके उन्हें खुशी होगी। 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टैक्स लग रहा
निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह पेट्रोल डीजल पर किसी राज्य के कम या ज्यादा टैक्स का जिक्र नहीं करना चाहतीं। लेकिन अभी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टैक्स पेट्रोल और डीजल पर लग रहा है। उन्होंने कहा कि सदन में चर्चा के बाद राज्य इसे जीएसटी के दायरे में लाने के बारे में सोचेंगे। 

कितनी हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें
शुक्रवार 23 मार्च को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपए जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपए व डीजल की कीमत 88.60 रुपए प्रति लीटर है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts