क्या GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बड़ी बात

Published : Mar 23, 2021, 08:23 PM IST
क्या GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बड़ी बात

सार

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने को लेकर मांग उठ रही है। वहीं, इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने लोकसभा में वित्त विधेयक 2021 पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार जीएसटी की अगली बैठक में पेट्रोल डीजल पर चर्चा के लिए तैयार है। 

नई दिल्ली. देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने को लेकर मांग उठ रही है। वहीं, इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने लोकसभा में वित्त विधेयक 2021 पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार जीएसटी की अगली बैठक में पेट्रोल डीजल पर चर्चा के लिए तैयार है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए जीएसटी परिषद की बैठक में इस पर चर्चा के लिए तैयार है। 

राज्य लाएं प्रस्ताव
वित्त मंत्री ने कहा कि अगर राज्य इसपर सहमत हैं तो उन्हें आगे बढ़कर चर्चा करने का प्रस्ताव लाना चाहिए। सीतारमण ने कहा, जीएसटी परिषद की अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करके उन्हें खुशी होगी। 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टैक्स लग रहा
निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह पेट्रोल डीजल पर किसी राज्य के कम या ज्यादा टैक्स का जिक्र नहीं करना चाहतीं। लेकिन अभी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टैक्स पेट्रोल और डीजल पर लग रहा है। उन्होंने कहा कि सदन में चर्चा के बाद राज्य इसे जीएसटी के दायरे में लाने के बारे में सोचेंगे। 

कितनी हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें
शुक्रवार 23 मार्च को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपए जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपए व डीजल की कीमत 88.60 रुपए प्रति लीटर है। 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला