अब पासपोर्ट पर कमल निशान छापने पर हुआ विवाद, जानें विदेश मंत्रालय ने सफाई में क्या कहा?

विपक्ष ने पासपोर्ट पर कमल का निशान छापने का मुद्दा सदन में उठाया। इसके बाद विदेश मंत्रालय को इस पर सफाई देनी पड़ी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, नए पासपोर्ट पर कमल छापने का फैसला सुरक्षा वजहों से लिया।

नई दिल्ली. विपक्ष ने पासपोर्ट पर कमल का निशान छापने का मुद्दा सदन में उठाया। इसके बाद विदेश मंत्रालय को इस पर सफाई देनी पड़ी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, नए पासपोर्ट पर कमल छापने का फैसला सुरक्षा वजहों से लिया।

दरअसल, कांग्रेस नेता एमके राघवन ने लोकसभा में शून्य काल में भारतीय पासपोर्ट पर कमल छापे जाने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा पार्टी का निशान कमल है। इसलिए पासपोर्ट पर छापना भगवाकरण की ओर एक और कदम है।

Latest Videos

क्या कहा विदेश मंत्रालय ने? 
रवीश कुमार ने कहा, विदेश मंत्रालय ने फर्जी पासपोर्ट से निपटने के लिए कमल को छापने का फैसला किया। कमल भारत का राष्ट्रीय पुष्प है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस निशान को छापने का निर्णय तय दिशानिर्देशों के मुताबिक ही लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी हो सकता है ये निशान बदला जाए। नया निशान राष्ट्रीय प्रतीकों में से ही कोई एक होगा, जैसे राष्ट्रीय पुष्प या राष्ट्रपति पशु। 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम