
Operation Sindoor: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की गुरुवार की प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Vikram Misri) और कर्नल सोफिया कुरैशी शामिल हुईं। मिस्री और कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान की साजिश को बेनकाब करते हुए उसके फैलाए प्रोपगैंडा को उजागर किया। मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश सचिव ने स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले को भारत ने पाकिस्तान द्वारा किया गया मूल उकसावा (original escalation) माना है। भारत ने जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाते हुए गैर-आक्रामक और सटीक स्ट्राइक की।
मिस्री ने कहा कि हमारी मंशा तनाव बढ़ाने की नहीं है। पाकिस्तान ने पहले उकसाया, भारत केवल जवाब दे रहा है। अगर पाकिस्तान हमे उकसाएगा तो हम और प्रभावी तरीके से उसका जवाब देंगे।
मिस्री ने खुलासा किया कि UN सुरक्षा परिषद (UNSC) में जब TRF (The Resistance Front) की भूमिका पर चर्चा चल रही थी तो पाकिस्तान ने TRF को बचाने की कोशिश की जबकि इस संगठन ने पहलगाम हमले की दो बार जिम्मेदारी ली थी।
विदेश सचिव ने पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर आर्टिलरी फायरिंग की निंदा की। उन्होंने कहा कि कल Poonch में पाकिस्तान ने एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया, जिसमें सिख समुदाय के 3 लोग मारे गए। कुल मिलाकर 16 नागरिकों की मौत हो चुकी है जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने जानकारी दी कि Awantipora, Srinagar, Jammu, Pathankot, Amritsar, Ludhiana, Jalandhar सहित 15+ स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय Integrated Counter-UAS Grid और एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें नाकाम कर दिया। पाकिस्तान द्वारा हमले के अवशेष (Missile Debris) उसके सीज़फायर उल्लंघन और हमलों की पुष्टि करते हैं।
गुरुवार सुबह भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और सिस्टम्स को जवाबी कार्रवाई में लाहौर समेत कई जगहों पर निष्क्रिय कर दिया। यह प्रतिक्रिया भी गैर-आक्रामक और समान डोमेन में दी गई। भारत ने फिर दोहराया कि हम सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बना रहे, लेकिन किसी भी हमले का जवाब दिया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाकर बॉर्डर पर भारतीय सीमाक्षेत्र में विशेषकर नागरिक इलाकों में भारी गोलाबारी कर नुकसान पहुंचा रहा है। यह पूरी तरह से सीज़फायर का उल्लंघन है। Kupwara, Uri, Baramulla, Poonch, Rajouri जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तान मोर्टार और हैवी आर्टिलरी से गोलीबारी कर रहा है। अब तक 16 नागरिकों की मौत, जिसमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हमारी ओर से कार्रवाई केवल पाकिस्तानी गोलाबारी को रोकने के लिए की है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.