26/11 के बाद पाकिस्तान में हमला करना चाहती थी वायुसेना, कांग्रेस सरकार ने ठुकरा दिया था प्रस्ताव

पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने शुक्रवार को यूपीए सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 26/11 को मुंबई में हुए हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स आतंकी कैंपों पर हमला करना चाहती थी, लेकिन तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसे ठुकरा दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2019 4:34 AM IST

मुंबई. पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने शुक्रवार को यूपीए सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 26/11 को मुंबई में हुए हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स आतंकी कैंपों पर हमला करना चाहती थी, लेकिन तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसे ठुकरा दिया था। 

धनोआ मुंबई में छात्रों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि हम जानते हैं कि पाकिस्तान में आतंकी कैंप कहां पर हैं और हम तैयार थे। लेकिन यह राजनीतिक फैसला था कि हम हमला करें या नहीं। धनोआ 31 दिसंबर 2016 से 30 सितंबर 2019 तक वायुसेना प्रमुख रहे हैं। 

Latest Videos

2001 में संसद पर हमले के बाद भी वायुसेना ने दिया था प्रस्ताव
उन्होंने कहा कि दिसंबर 2001 में संसद पर हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने हवाई हमलों से पाकिस्तान को जवाब देने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने अशांति और आतंकवाद को पाकिस्तान का हथियार बताया। धनोआ ने कहा कि यदि शांति स्थापित होती है तो वह कई सुविधाएं खो देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में आशंति बनाए रखना चाहता है। 

प्रोपेगेंडा युद्ध जारी रखेगा पाकिस्तान
धनोआ ने कहा, पाकिस्तान प्रोपेगेंडा युद्ध चला रहा है और भारत पर हमले जारी रखेगा। उन्होंने कहा, भारतीय वायुसेना छोटे और बड़े युद्ध लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, भविष्य में जमीन, हवा, समुद्र और स्पेस में युद्ध होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान