शेख हसीना का खुलासा: बाल-बाल बची जान, सिर्फ 25 मिनट दूर थी मौत

Published : Jan 18, 2025, 12:04 PM ISTUpdated : Jan 18, 2025, 12:06 PM IST
Sheikh Hasina

सार

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी जान पर खतरे का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अगर वो 25 मिनट देरी से घर से निकलतीं तो उनकी हत्या हो जाती। हसीना ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब उनकी जान को खतरा हुआ है।

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने कहा है कि उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। अगर वह घर से भागने में 25 मिनट की भी देर करतीं तो जिंदा नहीं बच पातीं।

शेख हसीना 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश से भागकर भारत आईं थी। उन्हें उग्र विरोध प्रदर्शनों के चलते सत्ता छोड़नी पड़ी थी। 5 अगस्त को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी उनके घर की ओर बढ़ रहे थे। उनके हाथ में हथियार थे। स्थिति बिगड़ता देख शेख हसीना अपनी बहन के साथ वायुसेना के हेलीकॉप्टर में सवार होकर घर से निकल गईं थी। बाद में वह वायुसेना के विमान में सवार होकर भारत आईं।

शेख हसीना बोलीं- 20-25 मिनट के अंतर से मौत को दी मात

शुक्रवार देर रात बांग्लादेश अवामी लीग पार्टी ने शेख हसीना के फेसबुक पेज पर उनका एक ऑडियो पोस्ट किया। इसमें हसीना ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "रेहाना (शेख हसीना की बहन) और मैं सिर्फ 20-25 मिनट के अंतर से जिंदा बच गई। हम मौत से बचकर निकले।" उन्होंने दावा किया कि पिछले साल उनकी हत्या का प्रयास पहली बार नहीं किया गया। कई बार उनकी हत्या की साजिश रची गई।

हसीना ने कहा, "मुझे लगता है कि 21 अगस्त को हुई हत्याओं से बचना, या कोटालीपारा में हुए बड़े बम विस्फोट से बचना, या इस बार 5 अगस्त, 2024 को बचना, अल्लाह की इच्छा है। अल्लाह का हाथ है नहीं तो मैं इस बार नहीं बचती। आपने बाद में देखा होगा कि उन्होंने मुझे मारने की कैसे योजना बनाई थी। यह अल्लाह की कृपा है कि मैं अभी भी जीवित हूं। अल्लाह चाहते हैं कि मैं कुछ और करूं।"

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के हाथ लगी सोने की बड़ी खान, क्या दूर हो जाएगी कंगाली?

मैं अपने देश से बिना हूं

शेख हसीना ने बताया कि उन्हें देश छोड़कर भारत में शरण लेने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा, "मैं पीड़ित हूं। मैं अपने देश के बिना हूं। अपने घर के बिना हूं। सब कुछ जल गया है।"

बांग्लादेश में वांटेड हैं शेख हसीना

बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के खिलाफ कई केस दर्ज किए हैं। उन्हें वांटेड घोषित किया गया है। बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है। 6 जनवरी को बांग्लादेश की एक कोर्ट ने 77 साल की हसीना के खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत