लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बीजू जनता दल के पूर्व नेता और सांसद भर्तृहरि महताब ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत के दौरान उनके लिए पीएम मोदी की चिंता का मार्मिक विवरण शेयर किया है।
नेशनल डेस्क। लोक सभा चुनाव में इस बार पीएम मोदी को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से कई सारे वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। अब बीजू जनता दल के पूर्व नेता और सांसद भर्तृहरि महताब ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि कई विरोधी नेता भी पीएम मोदी को एक अभिभावक के तौर पर ट्रीट करते हैं। उन्होंने बीमारी के दौरान पीएम मोदी के लिए उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता संबंधी एक अनुभव भी साझा किया है जो कि काफी मार्मिक है।
‘मैं बीमार पड़ा तो सबसे पहले पीएम का फोन आया’
सांसद भर्तृहरि महताब ने वीडियो में बताया कि मुझे जब स्ट्रोक लगा और मैं बीमार पड़ा तो हॉस्पिटल ले जाया गया। वह डॉक्टरों ने स्टंट लगाया। सभी को पार्टी नेताओं के साथ पीएम, सीएम सबको खबर लगी। लेकिन सबसे पहला फोन पीएम मोदी का आया। उन्होंने बेटे से मेरे स्वास्थ के बारे में पूरी डीटेल में जानकारी ली।
पढ़ें 'कांग्रेस और पाकिस्तान की पार्टनरशिप एक्सपोज हो चुकी', पीएम मोदी ने बताया क्या है दोनों का कनेक्शन…
बेटे से कहा- तीन दिन से दिक्कत थी तुमने ध्यान क्यों नहीं दिया
महताब ने कहा कि मेरे स्वास्थ्य को लेकर पीएम मोदी का कंसर्न देख मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बेटे को भी सख्ती से कहा कि तीन दिन से वो परेशान थे तुमने ध्यान कैसे नहीं दिया। बेटे ने मुझे बताया कि जैसे घर के बड़े ताऊ जी मुझे आपकी हेल्थ को लेकर कंसर्न दिखते थे वैसी ही पीएम मोदी ने भी आपके स्वास्थ्य के बारे में सारी जानकारी मुझसे ली।
अभिभावक जैसा मानते हैं कई नेता
महताब ने ये भी कहा कि पीएम मोदी को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के कई नेता घर के बड़े के रूप में मानते हैं। इसकी वजह है कि वह पार्टी और राजनीतिक रिश्तों से ज्यादा पर्सनल रिलेशन भी डेवलप करते थे। यही वजह है कि राजनीतिक विरोध के बाद भी कई विपक्षी नेताओंं के दिल में भी उनके लिए सम्मान रहता है।
वीडियो