कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गजों को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, देखिए किसको मिला कौन सा पद

पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस को कई नेताओं ने छोड़ा है। 2020 में पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री आरपीएन सिंह सहित कई दर्जन नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी। इसमें अधिकतर नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

BJP new committee: कांग्रेस में रहते हुए गांधी परिवार के नेतृत्व को नकारने और फिर बगावत कर पार्टी छोड़ने वाले कई नेता अब बीजेपी में नई जिम्मेदारी के साथ दिखेंगे। कांग्रेस छोड़ने वाले कई सीनियर लीडर्स को बीजेपी ने संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी है। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा सुनील जाखड़ और यूथ लीडर जयवीर शेरगिल भी बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में हिस्सा होंगे। 

कौन हैं कांग्रेस छोड़कर आए बीजेपी के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता?

Latest Videos

बीजेपी के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल कांग्रेस के युवा नेताओं में शुमार थे। लेकिन शीर्ष नेतृत्व पर उन्होंने तीखी टिप्पणी करने के साथ पार्टी को छोड़ दिया था। अगस्त महीना में गुलाम नबी आजाद के बाद उन्होंने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया था। सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी की आलोचना करते हुए उन्होंने नेतृत्व पर ही सवाल खड़े किए थे। उन्होंने पार्टी के निर्णयों की भी आलोचना की थी। शेरगिल ने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार के नेतृत्व व निर्णयों से चाटुकारों की फौज बढ़ रही है। कांग्रेस को दीमक की तरह कुछ लोग खा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि एक साल से अधिक समय से गांधी परिवार के तीनों सदस्यों ने मिलने से मना कर दिया है।

इन दिग्गज कांग्रेसियों को भी अब बीजेपी संगठन में जगह

पंजाब के दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे पटियाला महराज पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह अब भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाए गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीते साल नवम्बर में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी लेकिन बीते दिनों इसका विलय बीजेपी में कर लिया था। सुनील जाखड़, दिग्गज कांग्रेसी बलराम जाखड़ के पुत्र हैं। पंजाब के कद्दावर नेता सुनील जाखड़ ने बीते मई में कांग्रेस छोड़ दी थी। 

इन लोगों को भी मिली जिम्मेदारी...

इन पूर्व कांग्रेसियों को बीजेपी संगठन में शामिल किए जाने के अलावा कांग्रेस के पूर्व नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को भी कार्यकारिणी में जगह मिली है। इसके अलावा बीजेपी यूपी के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है। उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व प्रमुख मदन कौशिक को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

बीजेपी में पिछले कुछ वर्षों से शामिल हुए कई कांग्रेसी

पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस को कई नेताओं ने छोड़ा है। 2020 में पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री आरपीएन सिंह सहित कई दर्जन नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी। इसमें अधिकतर नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM