बीजेपी नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे तक उनके निजी आवास पर रखा जाएगा और फिर दोपहर 2.30 बजे पार्टी के मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
नई दिल्ली. बीजेपी नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में ली। सुषमा के निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर है। पीएम मोदी से लेकर हर राजनेता शोक व्यक्त कर रहा है। उन्होंने निधन के तीन घंटे पहले ही पीएम मोदी को ट्वीट कर अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी।
पीएम मोदी को किया ट्वीट
निधन की खबर आने से तीन घंटे पहले ही सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को ट्वीट कर आर्टिकल 370 को कश्मीर से हटाए जाने पर बधाई देते हुए लिखा, ''प्रधानमंत्री जी, आपका हार्दिक अभिनन्दन... मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।''
अमित शाह के लिए भी किया ट्वीट
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दूसरे ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह को राज्यसभा में शानदार भाषण के लिए बधाई दी।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
सुषमा स्वराज ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए लिखा, राज्यसभा के उन सभी सांसदों का बहुत-बहुत अभिनन्दन जिन्होनें आज धारा 370 को समाप्त करने वाले संकल्प को पारित करवा कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके एक भारत के सपने को साकार किया।
शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
बीजेपी नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे तक उनके निजी आवास पर रखा जाएगा और फिर दोपहर 2.30 बजे पार्टी के मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 7 अगस्त की शाम 4 बजे लोधी क्रेमटोरियम में किया जाएगा।