पूर्व राज्यपाल टीएन चतुर्वेदी का निधन, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जताया शोक

चतुर्वेदी जी ने भावी प्रशासकों और राजनैतिक कार्यकर्ताओं के लिए विद्वत्ता, सत्यनिष्ठा और राष्ट्रधर्म के अनुकरणीय मानदंड स्थापित किए।।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 5:47 AM IST

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व राज्यपाल और भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के अध्यक्ष टीएन चतुर्वेदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि देश ने एक कुशल प्रशासक खो दिया है।

नायडू ने कहा, ‘‘भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के अध्यक्ष टी एन चतुर्वेदी जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। अपने लंबे यशस्वी सार्वजनिक और प्रशासनिक जीवन में भारत के नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक, राज्यपाल तथा सांसद के रूप में आपने देश की निष्ठापूर्वक सेवा की।’’

उपराष्ट्रपति ने व्यक्त की अपनी संवेदना-

उपराष्ट्रपति ने चतुर्वेदी के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘चतुर्वेदी जी ने भावी प्रशासकों और राजनैतिक कार्यकर्ताओं के लिए विद्वत्ता, सत्यनिष्ठा और राष्ट्रधर्म के अनुकरणीय मानदंड स्थापित किए। शोक की इस घड़ी में, मैं उनके परिजनों, सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!