पू्र्व IAS शाह फैसल ने पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, दोबारा सर्विस में लौटने की अटकलें

Published : Aug 10, 2020, 05:51 PM IST
पू्र्व IAS शाह फैसल ने पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, दोबारा सर्विस में लौटने की अटकलें

सार

जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अफसर शाह फैसल ने एक बार फिर नौकरशाही में लौटने का फैसला किया है। पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी (जेकेपीएम) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। शाह फैसल ने पूर्व में नौकरी छोड़कर अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई थी। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अफसर शाह फैसल ने एक बार फिर नौकरशाही में लौटने का फैसला किया है। पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी (जेकेपीएम) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। शाह फैसल ने पूर्व में नौकरी छोड़कर अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई थी। 

- राज्य में नए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन के बाद शाह फैसल ने अपनी राजनीतिक पार्टी छोड़ दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शाह फैसल लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा का अडवाइडर बन सकते हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक खुद की तरफ से कोई बयान नहीं दिया है। 

फैसल 2010 के IAS परीक्षा के टॉपर हैं
शाह फैसल 2010 में आईएएस परीक्षा को टॉप करने वाले पहले कश्मीरी हैं। 2019 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फिर मार्च 2019 में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट नाम से पार्टी बनाई और चुनाव लड़ने की घोषणा की।

ट्विटर हैंडल से राजनीतिक बायो भी हटा दिया
फैसल की जगह फिरोज पीरजादा को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। फैसल के अपने ट्विटर हैंडल से राजनीतिक बायो को भी हटा दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर बायो पर रविवार शाम को लिखा, एडवर्ड एस फेलो, एचकेएस हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, मेडिको फुलब्राइट सेंटट्रिस्ट।

PREV

Recommended Stories

शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से किया साफ इनकार पर क्यों? वजह क्या है?
खुलने वाला है भारत का नया Apple स्टोर-क्या खास होगा इस हाई-टेक लॉन्च में? जानिए डिटेल