
नई दिल्ली.महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले में रोज नई कहानियां सामने आ रही हैं। उसके साथ अब फिल्म निर्देशक और लेखक महबूब खान उर्फ बॉबी खान का कनेक्शन भी सामने आया है। 200 करोड़ की ठगी करने वाला सुकेश अपनी लाइफ पर फिल्म बनवाना चाहता था। जांच में सामने आया है कि सुकेश ने साइनिंग अमाउंट के तौर पर बॉबी खान को एक महंगी कार दी थी। इसमें सुकेश की पत्नी लीना पॉल की भूमिका भी मानी जा रही है। इस मामले में पुलिस से लेकर आर्थिक अपराध शाखा(EOW) और प्रवर्तन निदेशालय(ED) भी एक्शन में आई है।
पहले भी बॉबी खान से हो चुकी है पूछताछ
ED ने 14 जनवरी को बॉबी खान को दिल्ली स्थिति कार्यालय में तलब किया था। ED यह जानने की कोशिश कर रही है कि सुकेश से कितने लोगों ने पैसा लिया या गिफ्ट का आदान-प्रदान हुआ। ठगी के मामले में सुकेश की पत्नी लीना भी बराबर की भागीदार रही है। लीना के जरिये ही सुकेश जेल में रहकर भी अपना ठगी का नेटवर्क चला रहा था। बॉबी खान मशहूर कोरियोग्राफर अहमद खान के भाई हैं।
जेल अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप
महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले में तिहाड़ जेल के 82 अधिकारियों और कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आर्थिक अपराध शाखा(EOW) ने डीजी(तिहाड़) को एक पत्र लिखकर इन कर्मचारियों की जांच की अनुमति मांगी है। इसके बाद इन अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, सुकेश के मददगार रहे इन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही इन सभी को सस्पेंड करने दिल्ली सरकार को लिखा गया है। यह खबर सामने आते ही ये कर्मचारी तिहाड़ मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
जुलाई, 2020 में रोहिणी जेल शिफ्ट किया गया था
पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बैठकर अपने कारनामों को अंजाम देता था। लेकिन जेल में बंद यूपी के गैंगस्टर सुनील राठी से मिल रही धमकियों के बाद उसे जुलाई 2020 में दिल्ली की रोहिणी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। यहां भी उसने कर्मचारियों को रिश्वत बांटकर अपनी ठगी जारी रखी।
यह भी पढ़ें
सुकेश चंद्रशेखर केस: EOW ने रोहिणी जेल के 82 कर्मचारियों के खिलाफ DG तिहाड़ से जांच की परमिशन मांगी
वर्चस्व की लड़ाई में खून से लाल हुआ बिहार के आरा का बालू घाट..दो लोगों को गोलियों से भूनकर छलनी किया