
नई दिल्ली. 8 फरवरी यानी मंगलवार से दिल्ली का स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर हर दिन खुलेगा। अब श्रद्धालु हफ्ते के सभी दिन दर्शन, अभिषेक पूजा, प्रदर्शनी, कल्चरल गार्डन, फूड कोर्ट, बुक एंड गिफ्ट सेंटर के साथ साथ वॉटर शो का भी आनंद ले सकेंगे। वॉटर शो शाम 7 बजे होगा। मंदिर में प्रवेश सुबह 10 बजे से शाम 6.30 तक होगा।
मंदिर में प्रवेश के लिए पूरा करनी होंगी ये शर्तें
- कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं को कुछ शर्तें भी माननी होंगी। सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य है।
- इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।
- एंट्री लेते वक्त थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज कराना अनिवार्य है।
- अगर किसी व्यक्ति का प्रवेश के वक्त तापमान अधिक है, या उसमें कोरोना के कोई लक्षण हैं, तो वह मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.