कर्नाटक में विधानसभा के अंदर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे! FSL रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Published : Mar 04, 2024, 11:36 AM ISTUpdated : Mar 04, 2024, 11:47 AM IST
 FSL

सार

कर्नाटक के राज्यसभा चुनाव में पार्टी नेता नासिर हुसैन की जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा के अंदर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

कर्नाटक। कर्नाटक के राज्यसभा चुनाव में पार्टी नेता नासिर हुसैन की जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा के अंदर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे और इसकी जांच की मांग की थी। इसी बीच इस मामले की जांच के लिए FSL के पास ऑडियो के सैंपल भेजे गए थे। जांच के रिपोर्ट सामने आ गए हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि विधान सौध में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

FSL की रिपोर्ट आने पर आंध्र प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सिद्धारमैया सरकार ने फर्जी खबरों की पूरी मशीनरी का इस्तेमाल करके साफ तौर पर झूठ बोला है। लेकिन अब FSL रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद क्या वह देश से माफी मांगेंगे?

 

 

FSL रिपोर्ट में शामिल मुख्य बातें

FSL ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि जांचे गए वीडियो के साथ बीच में कोई छेड़छाड़/छेड़छाड़ नहीं की गई है और यह एकल कैप्चर का परिणाम है। आवाजों के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि उच्चारण किए गए प्रश्नवाचक शब्द को 'साब' के साथ समाप्त होने के लिए हटा दिया गया है और 'तान' के साथ समाप्त होने के लिए पहचाना गया है।इस मामले में प्रश्न की सीमित सीमा तक, कि क्या यह 'नासिर साब जिंदाबाद' था या 'पाकिस्तान जिंदाबाद', उपरोक्त विश्लेषण से संकेत मिलता है कि इसके 'पाकिस्तान जिंदाबाद' होने की अत्यधिक संभावना है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, वोट के बदले नोट केस में MP-MLA को संरक्षण देने से किया इनकार, कहा- ‘रिश्ववत लेकर वोट देने की छूट नहीं’

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट