G20 Summit के लिए आए विदेशी नेताओं ने रविवार की सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी भी वहां मौजूद रहें।
G20 Summit 2023 के दौरान भारत आए विश्व नेता रविवार की सुबह राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां पर प्रमुख रूप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों मौजूद रहें।