वतन का संदेश लेकर बाली पहुंचे पीएम मोदी...परंपरागत ढंग से हुआ स्वागत, देखिए लोग क्यों गा रहे 'चिट्ठी आई है...'

बाली में जी-20 का शिखर सम्मेलन 15-16 नवम्बर को हो रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के टॉप अर्थव्यवस्था वाले देश भाग ले रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहले ही बाली पहुंच चुके हैं।

PM Modi in Bali G20 summit: जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का बाली की धरती पर जबर्दस्त स्वागत हुआ। बाली पहुंचने पर प्रधानमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए काफी संख्या में भारतीय मूल के लोग भी पहुंचे। स्वागत के दौरान जमकर मोदी-मोदी और भारत माता के जय के नारे लगे। महिलाओं ने चिट्ठी आई है...आई है... गाना गाकर स्वागत किया। पीएम मोदी भी अभूतपूर्व स्वागत से गदगद दिखे। मंगलवार से दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन का शुभारंभ होगा। पीएम मोदी यहां सम्मेलन में तीन सत्रों में मौजूद रहेंगे। वह बाली में करीब 45 घंटे प्रवास करेंगे।

Latest Videos

पीएम के पहले अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति पहुंचे

बाली में जी-20 का शिखर सम्मेलन 15-16 नवम्बर को हो रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के टॉप अर्थव्यवस्था वाले देश भाग ले रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहले ही बाली पहुंच चुके हैं। बाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 45 घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वह 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और वर्ल्ड लीडर्स के साथ 10 द्विपक्षीय मीटिंग्स करेंगे। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री, तीन प्रमुख सत्रों खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन तथा स्वास्थ्य सेशन में भाग लेंगे। इस दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति, ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। 

अगले साल भारत में होगा शिखर सम्मेलन

भारत 1 दिसंबर 2022 से जी-20 का अध्यक्ष बनेगा। भारत के पास एक साल के लिए जी- 20 की अध्यक्षता रहेगी। अगला जी-20 शिखर सम्मेलन भारत में होगा। इस संबंध में पीएम ने कहा कि मैं अगले साल के शिखर सम्मेलन के लिए G20 सदस्यों को अपना व्यक्तिगत निमंत्रण दूंगा। 

जी-20 में कौन-कौन से देश?

दुनिया के ताकतवर देशों का एक समूह जी-20 है। इन देशों की इकोनॉमी दुनिया में टॉप पर रही है। इस समूह का गठन दुनिया के देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाना है। जी-20  देशों की कुल जीडीपी दुनिया भर के कुल देशों की 80% है। पूरी दुनिया की 60% आबादी इन्हीं 20 देशों में रहती है। जी-20 में फ्रांस,  इटली, जर्मनी, कोरिया, भारत, मेक्सिको, रुस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, अर्जेंटीना, तुर्की, ब्रिटेन, जापान, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:

G20 summit:जानिए क्या हुआ जब शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन का पहली बार हुआ आमना-सामना

संसदीय स्थायी कमेटियों की मीटिंग से 'गायब' रहते सांसद जी...लापरवाह सांसदों में सबसे अधिक इस पार्टी के MPs

जबरन धर्मांतरण पर केंद्र से SC ने पूछ लिया सवाल, कोर्ट ने कहा- लापरवाही भविष्य के लिए खतरनाक

एक सैल्यूट तो बनता इन बच्चों के लिए...मौत के बाद कई परिवारों की झोली खुशियों से भर दी, एक तो महज 18 महीने की

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?