क्यों प्रदूषण की बैठक की बजाय कमेंट्री करने पहुंचे थे गौतम गंभीर? क्रिकेटर ने खुद बताई वजह

क्रिकेटर से राजनीति में आए गौतम गंभीर हाल ही में प्रदूषण से जुड़ी अहम बैठक में ना पहुंचकर विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को बताया कि वे प्रदूषण की बैठक की बजाय इंदौर टेस्ट में कमेंट्री करने क्यों पहुंचे थे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 8:15 AM IST

नई दिल्ली. क्रिकेटर से राजनीति में आए गौतम गंभीर हाल ही में प्रदूषण से जुड़ी अहम बैठक में ना पहुंचकर विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को बताया कि वे प्रदूषण की बैठक की बजाय इंदौर टेस्ट में कमेंट्री करने क्यों पहुंचे थे। 

गौतम गंभीर ने कहा, ''मुझे पता है कि प्रदूषण पर बैठक बहुत अहम थी। लेकिन मैं अनुबंध के तौर पर बंधा था। मैंने यह कॉन्ट्रैक्ट जनवरी में ही साइन किया था, जबकि मैं अप्रैल में राजनीति में आया। उस अनुबंध के तहत मुझे कमेंट्री के लिए जाना पड़ा। 11 नवंबर को बैठक के दिन ही मुझे बैठक की जानकारी का मेल आया था। मैंने उन्हें इस बारे में जानकारी दे दी थी कि मैं क्यों इस बैठक में शामिल क्यों नहीं हो पा रहा हूं।''

क्या था मामला?
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसद की स्थायी समिति की बैठक होनी थी, लेकिन उसमें 29 में से सिर्फ 4 सांसद पहुंचे। बैठक रद्द करनी पड़ी, लेकिन इसके बाद गौतम गंभीर की पोहा जलेबी खाने की तस्वीर वायरल होने लगी। आप ने भी गौतम गंभीर की पोहा जलेबी खाने की तस्वीर पोस्ट कर निशाना साधा था।

आप ने गंभीर पर साधा निशाना
संसद की स्थायी समिति में बैठक में सांसद गौतम गंभीर को भी बुलाया गया था, लेकिन एक दिन पहले ही वीवीएस लक्ष्मण ने जलेबी खाते हुए फोटो शेयर की। उन्होंने कहा इंदौर में दिन की एक अच्छी शुरुआत। तस्वीर में गौतम गंभीर भी थे। जलेबी खाने की तस्वीर पोस्ट कर आप ने लिखा था, दिल्ली वायु प्रदूषण से परेशान है और गौतम गंभीर इंदौर में मस्ती कर रहे हैं। सांसदों को दिल्ली आना चाहिए था, लेकिन किसी के नहीं आने पर बैठक रद्द करनी पड़ी।

गंभीर ने दिया था जवाब 
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर ट्रोलर्स और आप को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होगा तो आप जी भर के गालियां दीजिए।

Share this article
click me!