Gandhi Jayanti: 7 अक्टूबर तक इस मिशन में जुटेंगे बीजेपी के 7 करोड़ कार्यकर्ता, जेपी नड्डा ने की घोषणा

नड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में एक प्रमुख भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' के आह्वान ने खादी उद्योग को नया जीवन दिया है। 

नई दिल्ली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि देशभर के 7 करोड़ पार्टी कार्यकर्ता खादी के उपयोग को बढ़ावा देने में योगदान देंगे। गांधी जयंती के मौके पर नड्डा ने खादी इंडिया स्टोर का दौरा किया। इस दौरान नड्डा ने कहा, " 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक देश में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता खादी के उपयोग को बढ़ाने के लिए इसके उपयोग को बढ़ावा देने में योगदान देगें।

इसे भी पढ़ें- देश में ऐसी भी पार्टियां जो चुनाव जीतने के लिए बड़े वादे करती हैं, मौका मिलने पर लेती हैं यू-टर्न: पीएम मोदी

Latest Videos

नड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में एक प्रमुख भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' के आह्वान ने खादी उद्योग को नया जीवन दिया है। महात्मा गांधी की 152वीं जयंती और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती है। महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई और साथ ही उन्होंने उस अवधारणा पर काफी जोर दिया जिसमें भारत आगे बढ़ेगा। 

विश्व स्तर पर, गांधी की जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए भारत और दुनिया भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। नड्डा ने कहा, "लाल बहादुर शास्त्री जी, जो स्वभाव से विनम्र थे, लेकिन एक साहसिक निर्णय लेने वाले थे, बहुत कम समय के लिए प्रशासन में रहे, लेकिन एक में कम समय में उन्होंने अपनी प्रतिभा से देश को जो दिशा दी, उन्होंने देश का निर्माण किया।

इसे भी पढ़ें- Big Controversy: गांधी जयंती पर twitter पर ट्रेंड हुआ नाथूराम गोडसे जिंदाबाद; वरुण गांधी बोले-ये शर्मनाक है

शास्त्रीजी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जिले में हुआ था। वह अपना जन्मदिन महात्मा गांधी के साथ शेयर करते हैं। उन्होंने 'जय जवान जय किसान' का नारा गढ़ा, जो जनता के साथ गूंजता रहा और व्यापक रूप से स्वीकार किया गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा