गणेश चतुर्थी 2024: मशहूर कलाकार जी.डी. भट्ट ने बनाई गणेश मूर्तियां

उत्तर कन्नड़:  गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. गणपति के स्वागत के लिए पूरा देश सज रहा है. अगले महीने गणेश उत्सव है और अभी से ही धूमधाम से तैयारी चल रही है. 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 30, 2024 5:41 AM IST
110

गणपति बनाने वाले कलाकार भी महीनों पहले से ही गणेश प्रतिमा बनाने में जुट जाते हैं. कलाकार विभिन्न मुद्राओं में गणेश प्रतिमा बनाने में लगे हुए हैं. 

210

उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावर तालुक के प्रसिद्ध कलाकार केक्कार जीडी भट्ट ने अब तक सैकड़ों गणपति की मिट्टी की मूर्तियां तैयार कर ली हैं. 

310

 मिट्टी से बनी गणपति की मूर्तियों पर कारीगरी का काम कर रहे हैं. कुछ ही दिनों में रंग रोगन कर तैयार हो जाएगी.

410

राज्य में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणेश प्रतिमाओं पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद राज्य भर में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों की बिक्री बेरोकटोक जारी है.

510

लेकिन, प्रसिद्ध कलाकार केक्कार जीडी भट्ट केवल मिट्टी से ही सैकड़ों गणपति की मूर्तियां बनाते हैं. इसके जरिए भट्ट पर्यावरण के अनुकूल गणेश प्रतिमा बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. 

610

प्रसिद्ध कलाकार केक्कार जीडी भट्ट गणेश प्रतिमा बनाने में बहुत प्रसिद्ध हैं. भट्ट द्वारा बनाई गई गणपति की मूर्तियों की काफी मांग है

710

गणेश चतुर्थी का त्योहार मुंबई में बहुत ही खास होता है. मुंबई में कई दशकों से कुछ संगठन गणेश उत्सव मनाते आ रहे हैं. इनमें जीएसबी सेवा मंडल भी एक है. इस बार भी जीएसबी सेवा मंडल का गणेश दुनिया के सबसे अमीर गणपति होने का गौरव हासिल करने जा रहा है. जीएसबी गणपति का इस बार पूरे 400.58 करोड़ रुपये का बीमा कराया गया है.

810

मुंबई का जीएसबी सेवा मंडल इस बार 5 दिनों तक गणेशोत्सव मनाएगा. 7 सितंबर से 11 सितंबर तक धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाएगा. जीएसबी गणेश के दर्शन के लिए भक्त अभी से तैयार हैं. लेकिन गणेश का अनावरण 5 सितंबर को जीएसबी सेवा मंडल करेगा. जीसबी सेवा मंडल हर साल गणेशोत्सव पर करोड़ों रुपये खर्च करता है. इस बार 70वें गणेशोत्सव के मौके पर बीमा राशि बढ़ा दी गई है. 

910

गणपति बनाने वाले कलाकार भी महीनों पहले से ही गणेश प्रतिमा बनाने में जुट जाते हैं. कलाकार विभिन्न मुद्राओं में गणेश प्रतिमा बनाने में लगे हुए हैं. 

1010

इस वर्ष गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024 को है.  आज से ही गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं और 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी के दिन इसका समापन होगा.  इस दिन, गणपति का जल में विसर्जन करके उन्हें विदाई दी जाती है. 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos