
भोपाल. उत्तर प्रदेश में एक कुख्यात गैंगस्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर फिरोज अली को मुंबई से लखनऊ लाया जा रहा था। लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल में सड़क हादसे में उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में गैंगस्टर फिरोज की मौत हो गई। हादसे में यूपी पुलिस के एक सिपाही को भी चोट आई है।
यूपी पुलिस के मुताबिक, लखनऊ पुलिस कुख्यात को इनोवा कार से लखनऊ लेकर आ रही थी। बैतूल में यूपी पुलिस की गाड़ी से नीलगाय टकरा गई। हादसे में पुलिस की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
कोर्ट ने जारी किया था वारंट
पुलिस के मुताबिक, फिरोज के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उसे मुंबई से लाया जा रहा था। हादसे में लखनऊ के सबइंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद और सिपाही संजीव भी जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक, फिरोज के ऊपर लूट, चोरी के छह मुकदमे थे
विकास दुबे की कार का भी हुआ था एक्सीडेंट
हाल ही में कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे ने 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह फरार हो गया था। विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। जब उसे यूपी पुलिस कानपुर ले आ रही थी, रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद विकास दुबे ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया था। मुठभेड़ में गैंगस्टर विकास दुबे की मौत हो गई थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.