Adani Group नॉर्थ ईस्ट में 50,000 करोड़ का करेगा निवेश, ग्रीन एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में होगा विकास

Published : May 23, 2025, 02:02 PM ISTUpdated : May 23, 2025, 02:06 PM IST
50 हजार करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

सार

50 Thousand Crore Investment In Northeast India: अदाणी ग्रुप ने पूर्वोत्तर भारत में 50 हजार करोड़ रुपये के नए निवेश का ऐलान किया है। इसका मकसद क्षेत्र में रोजगार बढ़ाना और वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।

50 Thousand Crore Investment In Northeast India: अदाणी ग्रुप ने पूर्वोत्तर भारत में 50 हजार करोड़ रुपये के बड़े निवेश का ऐलान किया है। दिल्ली में हुए 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट' कार्यक्रम में गौतम अदाणी ने यह बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह निवेश असम के अलावा अन्य राज्यों में होगा और यह असम के लिए पहले से घोषित 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश से अलग है।

निवेश के जरिए पूर्वोत्तर के विकास को मिलेगी नई दिशा

गौतम अदाणी ने कहा कि इस निवेश के जरिए पूर्वोत्तर के विकास को नई दिशा दी जाएगी। यह पैसा ग्रीन एनर्जी, बुनियादी ढांचे और दूसरी जरूरी सेवाओं के विकास में लगाया जाएगा। इसका मकसद क्षेत्र में रोजगार बढ़ाना और वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।

अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया विकास का पूरा श्रेय

गौतम अदाणी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित 'राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट' में कहा कि पिछले दस सालों में पूर्वोत्तर भारत के पहाड़ों और घाटियों में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र अब विविधताओं से भरे एक नए भारत का प्रतीक बन चुका है।

अदाणी ने इस विकास यात्रा का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि पीएम मोदी सीमाओं में विश्वास नहीं करते, वे हमेशा नए काम की शुरुआत करने में यकीन रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी कहते हैं "एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट और एक्ट फर्स्ट", तो यह पूर्वोत्तर भारत के लिए एक जागरूकता संदेश है।"

यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने जानिए कैसे नॉर्थ ईस्ट में उतारी ताकतवर सेना? इन्वेस्टर्स समित का ऐसे किया दमदार उद्धाटन

2014 के बाद से पीएम मोदी ने 65 से ज्यादा दौरे किए

आगे उन्होंने बताया कि 2014 के बाद से पीएम मोदी ने इस क्षेत्र में 65 से ज्यादा दौरे किए हैं। इन वर्षों में पूर्वोत्तर में करीब 6.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे 16,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण और 18 एयरपोर्ट तैयार हुए हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत