दिल्ली प्रदूषण पर होने वाली बैठक रद्द, 29 में से सिर्फ 4 सांसद पहुंचे, गौतम गंभीर भी रहे गायब

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शहरी विकास मामलों से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की संसद भवन एनेक्सी में बैठक होने वाली थी, लेकिन 29 में से सिर्फ 4 सांसद वहां पहुंचे, ऐसे में बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक में गौतम गंभीर को भी आना था, लेकिन वे भी गायब थे। बैठक में दिल्ली सरकार को नहीं बुलाया गया था।  

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2019 8:11 AM IST / Updated: Nov 15 2019, 03:00 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शहरी विकास मामलों से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की संसद भवन एनेक्सी में बैठक होने वाली थी, लेकिन 29 में से सिर्फ 4 सांसद वहां पहुंचे, ऐसे में बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक में गौतम गंभीर को भी आना था, लेकिन वे भी गायब थे। बैठक में दिल्ली सरकार को नहीं बुलाया गया था। केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, प्रदूषण के मुद्दे को लेकर हम बहुत गंभीर हैं। सभी एजेंसियों का सहयोग जरूरी है। प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है। इससे निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। हमें एक-दूसरे को दोष नहीं देना चाहिए। सबको मिलकर काम करना होगा।

यह रही पूरी लिस्ट

 

 

पोहा-जलेबी खाते हुए फोटो हुई थी वायरल
बैठक के एक दिन पहले ही गौतम गंभीर की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह इंदौर में पोहा और जलेबी के स्वाद का मजा ले रहे हैं।

वीवीएस लक्ष्मण ने फोटो शेयर किया
वीवीएस लक्ष्मण ने जलेबी खाते हुए फोटो शेयर की। उन्होंने कहा इंदौर में दिन की एक अच्छी शुरुआत। 

 

 

Share this article
click me!