मिस्र ने गाजा शांति शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को दिया निमंत्रण, सह-अध्यक्षता करेंगे ट्रंप

Published : Oct 12, 2025, 04:20 PM IST
Narendra Modi

सार

Gaza Peace Summit: मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता दिया है। इस कार्यक्रम में भारत की ओर से राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह शामिल होंगे।

Israel Gaza War: मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी से सोमवार को होने वाले गाजा शांति शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधिकारिक निमंत्रण दिया है। यह सम्मेलन मिस्र के शर्म अल शेख में आयोजित किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में खुद शामिल नहीं होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह करेंगे।

गाजा शांति शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी करेंगे। इस सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के नेता शामिल होंगे। इसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो स्नेचेज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन शामिल हैं।

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई रुकवाने की पहल

गाजा शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन इजरायल और गाजा के बीच चल रही लड़ाई रुकवाने के लिए किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना है। यह बैठक इजरायल के हालिया युद्ध विराम और आंशिक सैन्य वापसी के बाद हुई है। इससे विस्थापित फिलिस्तीनी परिवारों को तबाह क्षेत्रों में लौटने की अनुमति मिल गई है।

हालांकि, शांति प्रक्रिया में कई बड़ी बाधाएं हैं। फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने घोषणा की है कि वह शांति समझौते पर आधिकारिक हस्ताक्षर का बहिष्कार करेगा। वह हथियार छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। गाजा शांति समझौते की यह प्रमुख मांग है। हमास नेताओं ने गाजा से फिलिस्तीनियों को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को "बेतुका" बताकर खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें- हमास ने ठुकराया गाजा शांति समझौता, ट्रंप के प्लान पर विरोध!

7 अक्टूबर 2023 से हमास और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। इसके बाद हमास और इजरायल के बीच लड़ाई शुरू हो गई थी। इजरायल ने हवाई हमले को गाजा को तबाह कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप इस लड़ाई को खत्म कराने के लिए गाजा शांति योजना लेकर आए हैं। इजरायल हमास द्वारा बंधक बनाए गए 47 बंधकों की रिहाई के बदले में युद्ध शुरू होने के बाद से हिरासत में लिए गए 250 कैदियों और 1700 गाजावासियों को रिहा करने पर सहमत हो गया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान vs अफगानिस्तान: तो क्या इन 2 देशों ने रुकवाई जंग, तालिबान का दावा- 58 पाकिस्तानी सैनिक किए ढेर

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Dog Attack: 50 से ज्यादा टांके, चेहरा पूरी तरह खराब..कुत्तों के आतंक की ये तस्वीर बेहद डरावनी
लड़कियों को स्कूलों में फ्री सैनिटरी पैड जरूरी, नहीं दिए तो मान्यता रद्द: सुप्रीम कोर्ट