पापा दो साल की बेटी को मारने की हिम्मत नहीं, इसका ख्याल रखना...Germany में इंजीनियर की पत्नी ने किया सुसाइड

'पापा अब आपको मेरी वजह से किसी के सामने नहीं झुकना होगा। इसलिए इस दुनिया को छोड़कर जा रही हूं। अपनी दो साल की बेटी को मारने की मैं हिम्मत नहीं जुटा पाई। आप इसका ख्याल रखना।'

 

अजमेर। जर्मनी (Germany) में साफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करने वाले एक शख्स की पत्नी (Software Engineer's wife) ने सुसाइड कर ली है। आत्महत्या करने वाली महिला (Woman Suicide) ने पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने, किसी महिला से अवैध संबंध होने की वजह से साथ न रखने और ससुर-देवर पर परेशान करने का आरोप लगाया है। युवती ने छह पन्नों की एक सुसाइड नोट भी लिखी है। मामला अजमेर (Ajmer) की है। युवती इन दिनों अपने माता-पिता के घर ही रह रही थी। वह अपने पीछे एक दो साल की बच्ची छोड़ गई है। वह करीब नौ महीने से पीहर में ही रह रही थी।

बेहद मार्मिक सुसाइड नोट लिखा.... 

Latest Videos

सुसाइड नोट में अनुराधा ने लिखा- 'पापा अब आपको मेरी वजह से किसी के सामने नहीं झुकना होगा। इसलिए इस दुनिया को छोड़कर जा रही हूं। अपनी दो साल की बेटी को मारने की मैं हिम्मत नहीं जुटा पाई। आप इसका ख्याल रखना।' 

शनिवार को आत्महत्या कर ली थी अनुराधा ने 

राजस्थान के वैशालीनगर के शिव सागर कॉलोनी में अनुराधा का पीहर है। मधुसूदन सोमानी की बेटी अनुराधा (31) ने शनिवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि घर पर माता-पिता व भाई नहीं थे। उसके साथ केवल दो साल की बेटी अनन्या थी। परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो देखा कि अनुराधा फंदे से लटक रही है। इसके बाद घरवालों ने आनन फानन में पुलिस को सूचित किया। अनुराधा ने छह पन्नों की एक सुसाइड नोट भी लिखी है। भाई सर्वेश्वर सोमानी ने क्रिश्चियन गंज थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।

तीन साल पहले हुई थी अनुराधा की शादी

अनुराधा की तीन साल पहले अजमेर के किशनगढ़ में शादी हुई थी। उसका पति जर्मनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पति शादी के बाद जर्मनी चला गया था। काफी दिनों बाद अनुराधा जर्मनी गई। लेकिन प्रेगनेंट होने के बाद पति ने वापस इंडिया भेज दिया। सुसाइड नोट में अनुराधा ने पति पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर रखने सहित ससुराल पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

बेटी नहीं चाहते थे परिजन

अनुराधा के पीहर वालों के मुताबिक शादी के बाद पति अनिरुद्ध उसे ससुराल छोड़कर जर्मनी चला गया। दोनों सिर्फ 6 महीने साथ रहे। ससुर गोविन्द लाल मालपानी, सास सरोज और देवर आदित्य उसको शारीरिक व मानसिक यातनाएं देते रहे। उसने पति को जर्मनी बुलाने की बात कही तो वीजा का बहाना बनाकर टाल दिया। वह जैसे-तैसे जर्मनी पहुंची तो प्रेग्नेंट हो गई।

जबर्दस्ती करा दिया अर्बाशन

जांच कराने पर पता चला कि उसके पेटे में जुड़वा बच्चे थे। एक बच्चे में प्रॉब्लम आई तो जबर्दस्ती अबॉर्शन करवा दिया। जांच में पता चला कि दूसरा बेबी बेटी है तो ससुराल वाले उसका भी अबॉर्शन कराने का दबाव बनाने लगे। पति ने उसे जर्मनी से ससुराल किशनगढ़ भेज दिया। जहां प्रेग्नेंसी के दौरान सास-ससुर व देवर ने प्रताड़ित किया।

पति ने खाना देना बंद कर दिया

महिला बेटी अनन्या के जन्म के बाद दूसरी बार जर्मनी पहुंची तो उसे वहां पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध होने का पता चला। उसने विरोध किया तो पति आए दिन परेशान करने लगा। उसे खाना तक नहीं देता था। परेशान होकर वह बेटी को लेकर लौट आई। तब से वह पीहर में माता-पिता के पास रह रही थी।

यह भी पढ़ें:

COVID-19 के दौरान स्कूल में बच्चों को हेल्थ रिस्क सबसे कम, बंद करने का निर्णय अवैज्ञानिक: World Bank रिपोर्ट

जब Royal फैमिली के इस राजकुमार को लगा था अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने में डर

MHA advisory for Nation Flag: राष्ट्रीय ध्वज संहिता का करें पालन, कागज के झंडे फाड़े जाएंगे जमीन पर फेंके जाए

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar