1 लड़की और 8 आत्मा, पढ़ें श्मशान के सामने वाले घर की खौफनाक कहानी

एक युवती के शरीर में आठ आत्माओं का वास! प्रेमी आत्मा का कहर और घोस्ट हंटर का सामना। क्या हुआ फिर? जानिए इस रूह कंपाने वाली कहानी में।

rohan salodkar | Published : Oct 26, 2024 11:34 AM IST / Updated: Oct 26 2024, 05:40 PM IST

भूत-प्रेत, आत्माएं क्या सच में होते हैं? हां कहने वाले जितने लोग हैं, उतने ही लोग ये भी कहते हैं कि ये सब भ्रम है। अपने अनुभव में आई कई भयानक घटनाओं का वर्णन करके भूतों के होने का दावा करने वाले भी हैं, तो वहीं ये कहने वाले भी मिल जाएंगे कि ये सब आपके मन का वहम है। भगवान, भूत-प्रेत, ये सब लोगों की अपनी आस्था और विश्वास पर निर्भर करता है। लेकिन ये सच है कि आम लोगों की समझ से परे कई अलौकिक घटनाएं हमारे आसपास होती रहती हैं। विज्ञान की पहुंच से बाहर, किसी भी प्रयोग से परे कई घटनाएं, अजीबोगरीब बातें अक्सर होती रहती हैं, जो कई लोगों ने अनुभव की हैं। उनकी आस्था उनकी अपनी है। लेकिन अब मशहूर घोस्ट हंटर मोहम्मद इमरान ने राजेश गौड़ा यूट्यूब चैनल पर अपने भयानक अनुभव को साझा किया है।

उन्हीं की जुबानी...


ये कई साल पहले की घटना है। धारावाड़ के एक घर की घटना है ये। उस घर के सामने श्मशान था। उस घर की एक युवती ने मुझे फोन करके कहा, 'सर, हमारे घर में छोटी मां को कुछ समस्या है, आकर देखिए और उसका समाधान कीजिए' और उसने एक फोटो भेजी। छोटी मां की फोटो देखकर पता चला कि उन पर काला जादू किया गया है। उसे दूर करने के लिए हम उनके घर गए। इस दौरान हमें कुछ शूटिंग करनी पड़ी। श्मशान के अंदर जाकर सब शूटिंग की और उस परिवार के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा करके वापस आए।

Latest Videos

उसके बारे में अध्ययन करने पर पता चला कि उस घर में समस्या छोटी मां से नहीं, बल्कि उसी युवती से हो रही थी। छोटी मां पर जो थोड़ा-बहुत काला जादू था, उसे हमने दूर कर दिया। लेकिन वो युवती किसी भी तरह से ये मानने को तैयार नहीं थी कि उसे कोई समस्या है। जैसे-तैसे करके उसे मनाया। सबसे पहले हीलिंग बाथ करवाई। पूजा में बिठाकर उसके बारे में अध्ययन किया तो पता चला कि एक नहीं, आठ आत्माएं उसके शरीर पर थीं। देखने में बहुत छोटी सी दिखने वाली उस युवती के शरीर पर आठ आत्माएं थीं। उनमें से एक आत्मा बहुत शक्तिशाली थी। उस आत्मा को निकालने की कोशिश की तो वो छोटी-मोटी आत्माओं को भेजकर खुद बच निकलता था। पूरा दिन वहीं रहने के बाद भी उस बड़ी आत्मा को निकाल नहीं पाए। ये बताते हुए मोहम्मद इमरान ने उस दिन की घटना का वर्णन किया।

आखिर इतनी सारी आत्माएं उस पर कैसे आ गईं? इसकी वजह ये थी कि उस युवती को पीरियड्स के दिनों में किसी शादी में जाना था, इसलिए उसने सिर धोकर बाल खोलकर गेट के पास बैठकर बाल पोंछ रही थी। एक तो खुले बाल, दूसरा पीरियड्स का समय। घर के सामने वाले श्मशान की आत्माएं उसकी तरफ आकर्षित हो गईं। उनमें से जो सबसे शक्तिशाली आत्मा थी, उसे उस युवती से प्यार हो गया और वो उसके शरीर में आकर समा गई। हमने कितनी भी कोशिश की, लेकिन वो जाने को तैयार नहीं थी। आखिरकार अपने गुरुजी को फोन करके वहीं से उस आत्मा को बांधने की कोशिश की गई।

हमने सोचा कि उसे अपने साथ ले जाकर इलाज करवाएंगे। लेकिन पहले तो मान गए परिवार वाले अजीब तरीके से मना करने लगे। पता नहीं क्यों, लेकिन ये काम नहीं हो पाया। करीब 15 दिन बाद उसी युवती का फोन आया। तब मैं आईटीसी में मार्केटिंग का काम करता था, इसलिए फील्ड में था। युवती कुछ भी बोल रही थी। मैंने मजाक में उससे पूछ लिया कि तुम्हारा भैया कहां है? उसने पूछा, 'कौन सा भैया?' मैंने आत्मा के बारे में बताया। वो आत्मा उससे प्यार करती थी। भैया का नाम सुनकर वो गुस्से में आ गई और फोन पर ही मुझे अजीब तरीके से गालियां देने लगी और कहा कि 'तुम्हें क्या करती हूं, देख लेना'। मैं पूछ ही रहा था कि 'क्या करोगी' कि तभी रप से एक ऑटो कहीं से आई और मेरे हाथ पर टक्कर मारकर चली गई। मेरा हाथ बहुत सूज गया और मुझे तकलीफ हुई। उधर फोन से तेज हंसी की आवाज आई और कहा, 'देखा, पूछा था ना कि क्या करती हूं?'

आखिरकार घर आकर पूजा घर में बैठकर फिर से फोन किया और आखिरकार उस शक्तिशाली प्रेमी आत्मा को फोन पर ही बांध दिया। ये याद करते हुए उन्होंने बताया कि अब वो युवती की शादी हो गई है और वो खुश है। मैंने तभी कहा था कि घर बदल लो।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की वसीयत का हुआ खुलासा, शांतनु से लेकर पेट डॉग 'TITO' तक सभी का रखा ख्याल
Cyclone Dana News Update: भारी बारिश और तूफान ने Odisha, Bengal में मचाई तबाही, देखें Video
खाकी ने जीता दिलः झाड़ियों में पड़ी बेटी के लिए भगवान बना सब इंस्पेक्टर, बनाया अपनी औलाद
सरकारी नौकरी: बढ़ गई कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पदों की संख्या, 10वीं पास भी फटाफट कर सकते हैं आवेदन
फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, सुना दी खरी-खरी । Farooq Abdullah on Pakistan