
जम्मू। कांग्रेस से नाता तोड़ने के बाद पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने रविवार को अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर में पहली रैली की। रैली के लिए रविवार को वह दिल्ली से जम्मू पहुंचे थे।
इससे पहले जम्मू में गुलाम नबी आजाद ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। गुलाम नबी आजाद को देख उनके समर्थकों ने देखो..देखो.. कौन आया, शेर आया.. शेर आया.. के नारे लगाए। रोड शो में गाजे-बाजे का भी इंतजाम किया गया था। हवाई अड्डे पर समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने सैनिक फार्म में जनसभा को संबोधित किया।
कांग्रेस को दुआओं की नहीं दवाओं की जरूरत
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। आजाद ने कहा था कि कांग्रेस को दुआओं की नहीं दवाओं की जरूरत है। पार्टी नेतृत्व के पास चीजें ठीक करने का वक्त नहीं है। पार्टी की परेशानियां दूर करने के लिए डॉक्टर की जगह कम्पाउंडर की दवाएं दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- रामलीला मैदान में कांग्रेस की मेगा रैली, महंगाई पर हल्ला बोलेंगे राहुल गांधी, बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता
राज्यों में पार्टी में जिन नेताओं को प्रोजेक्ट किया जा रहा है, वे पार्टी के सदस्यों को एकजुट करने के बजाय उन्हें बाहर निकाल रहे हैं। पार्टी की नींव बहुत अधिक कमजोर हो गई है। संगठन किसी भी वक्त ढह सकता है। यही कारण है कि उन्होंने और कुछ अन्य नेताओं ने पार्टी से बाहर जाने का फैसला किया। आजाद ने कहा कि कांग्रेस उस घर की तरह है, जिसकी दीवारें गिर रहीं है। छत गिर रहा है। अब जिसे दीवार के नीचे कुचलकर मरना होगा वही गिरते हुए घर में रहेगा।
यह भी पढ़ें- सांसद सौगत राय ने फिर दी धमकी-अगर टीएमसी के नेताओं को चोर कोई कहा तो अंजाम भुगतने को रहे तैयार