गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में दिखाया दम, रोड शो में लगे नारे- देखो..देखो.. कौन आया, शेर आया.. शेर आया..

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने रविवार को रैली की। इससे पहले जम्मू में उन्होंने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। उनके समर्थन में लोगों ने नारे लगाए।
 

जम्मू। कांग्रेस से नाता तोड़ने के बाद पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने रविवार को अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर में पहली रैली की। रैली के लिए रविवार को वह दिल्ली से जम्मू पहुंचे थे। 

इससे पहले जम्मू में गुलाम नबी आजाद ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। गुलाम नबी आजाद को देख उनके समर्थकों ने  देखो..देखो.. कौन आया, शेर आया.. शेर आया.. के नारे लगाए। रोड शो में गाजे-बाजे का भी इंतजाम किया गया था। हवाई अड्डे पर समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने सैनिक फार्म में जनसभा को संबोधित किया।

Latest Videos

कांग्रेस को दुआओं की नहीं दवाओं की जरूरत
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। आजाद ने कहा था कि कांग्रेस को दुआओं की नहीं दवाओं की जरूरत है। पार्टी नेतृत्व के पास चीजें ठीक करने का वक्त नहीं है। पार्टी की परेशानियां दूर करने के लिए डॉक्टर की जगह कम्पाउंडर की दवाएं दी जा रही हैं। 

यह भी पढ़ें- रामलीला मैदान में कांग्रेस की मेगा रैली, महंगाई पर हल्ला बोलेंगे राहुल गांधी, बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता

राज्यों में पार्टी में जिन नेताओं को प्रोजेक्ट किया जा रहा है, वे पार्टी के सदस्यों को एकजुट करने के बजाय उन्हें बाहर निकाल रहे हैं। पार्टी की नींव बहुत अधिक कमजोर हो गई है। संगठन किसी भी वक्त ढह सकता है। यही कारण है कि उन्होंने और कुछ अन्य नेताओं ने पार्टी से बाहर जाने का फैसला किया। आजाद ने कहा कि कांग्रेस उस घर की तरह है, जिसकी दीवारें गिर रहीं है। छत गिर रहा है। अब जिसे दीवार के नीचे कुचलकर मरना होगा वही गिरते हुए घर में रहेगा।

यह भी पढ़ें- सांसद सौगत राय ने फिर दी धमकी-अगर टीएमसी के नेताओं को चोर कोई कहा तो अंजाम भुगतने को रहे तैयार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News