शादी से पहले ही मंगेतर से जिंदगीभर के लिए बिछड़ गया, एक सेल्फी बनी वजह

Published : Nov 05, 2019, 05:13 PM IST
शादी से पहले ही मंगेतर से जिंदगीभर के लिए बिछड़ गया, एक सेल्फी बनी वजह

सार

यहां सोमवार को एक 23 साल की युवती की कुएं में गिरकर मौत हो गई। युवती कुएं की सीढ़ियों पर अपने मंगेतर के साथ सेल्फी ले रही थी। जानकारी के मुताबिक, घटना अवाडी की है।

चेन्नई. यहां सोमवार को एक 23 साल की युवती की कुएं में गिरकर मौत हो गई। युवती कुएं की सीढ़ियों पर अपने मंगेतर के साथ सेल्फी ले रही थी। जानकारी के मुताबिक, घटना अवाडी की है। 23 साल की टी मर्सी स्टेफ्फी पत्ताबिरम के गांधीनगर में रहती थीं, उनकी शादी यहीं के रहने वाले डी अप्पू से जनवरी में होनी थी। दोनों की हाल ही में मंगनी भी हुई थी। 

खबर के मुताबिक, टी मर्सी और डी अप्पू दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। सोमवार शाम को दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी वक्त दोनों ने एक खेत में रुकने का फैसला किया। इसी दौरान मर्सी ने अप्पू से कुएं पर उसकी फोटो लेने को कहा। 

सेल्फी लेने के लिए कुएं में उतरा था कपल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुआं काफी पुराना है। इसमें सीढ़ियां भी बनी हैं। कपल सेल्फी लेने के लिए नीचे उतरा। मर्सी किनारे पर बैठ गई और दोनों की सेल्फी लेने लगी। इसी दौरान मर्सी का पैर फिसल गया। अप्पू मर्सी का हाथ पकड़े हुए था। इसलिए दोनों कुएं में गिर गए। 

अप्पू ने मदद के लिए लोगों को बुलाया। एक किसान ने आकर अप्पू की मदद की। हालांकि, वे मर्सी को नहीं खोज पाए। इसके बाद लोगों ने फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को बुलाया। मौके पर पहुंचकर मर्सी की तलाश की गई। जब तक देर हो चुकी थी। मर्सी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अप्पू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

(क्रिकेट, राजनीति, बॉलीवुड, सोशल मीडिया में किस बात पर सबसे ज्यादा चर्चा, कौन सी खबर है वायरल? यहां एशियानेट न्यूज हिंदी पर एक क्लिक में जाने देश दुनिया की हर बड़ी अपडेट।) 

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान