शादी से पहले ही मंगेतर से जिंदगीभर के लिए बिछड़ गया, एक सेल्फी बनी वजह

यहां सोमवार को एक 23 साल की युवती की कुएं में गिरकर मौत हो गई। युवती कुएं की सीढ़ियों पर अपने मंगेतर के साथ सेल्फी ले रही थी। जानकारी के मुताबिक, घटना अवाडी की है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 11:43 AM IST

चेन्नई. यहां सोमवार को एक 23 साल की युवती की कुएं में गिरकर मौत हो गई। युवती कुएं की सीढ़ियों पर अपने मंगेतर के साथ सेल्फी ले रही थी। जानकारी के मुताबिक, घटना अवाडी की है। 23 साल की टी मर्सी स्टेफ्फी पत्ताबिरम के गांधीनगर में रहती थीं, उनकी शादी यहीं के रहने वाले डी अप्पू से जनवरी में होनी थी। दोनों की हाल ही में मंगनी भी हुई थी। 

खबर के मुताबिक, टी मर्सी और डी अप्पू दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। सोमवार शाम को दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी वक्त दोनों ने एक खेत में रुकने का फैसला किया। इसी दौरान मर्सी ने अप्पू से कुएं पर उसकी फोटो लेने को कहा। 

Latest Videos

सेल्फी लेने के लिए कुएं में उतरा था कपल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुआं काफी पुराना है। इसमें सीढ़ियां भी बनी हैं। कपल सेल्फी लेने के लिए नीचे उतरा। मर्सी किनारे पर बैठ गई और दोनों की सेल्फी लेने लगी। इसी दौरान मर्सी का पैर फिसल गया। अप्पू मर्सी का हाथ पकड़े हुए था। इसलिए दोनों कुएं में गिर गए। 

अप्पू ने मदद के लिए लोगों को बुलाया। एक किसान ने आकर अप्पू की मदद की। हालांकि, वे मर्सी को नहीं खोज पाए। इसके बाद लोगों ने फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को बुलाया। मौके पर पहुंचकर मर्सी की तलाश की गई। जब तक देर हो चुकी थी। मर्सी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अप्पू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

(क्रिकेट, राजनीति, बॉलीवुड, सोशल मीडिया में किस बात पर सबसे ज्यादा चर्चा, कौन सी खबर है वायरल? यहां एशियानेट न्यूज हिंदी पर एक क्लिक में जाने देश दुनिया की हर बड़ी अपडेट।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah