
दिल्ली. भारत की एक लड़की ने कनाड़ा में अमेजन की रिटर्न सर्विस को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की। क्योंकि उसे कनाडा में अमेजन द्वारा की गई शॉपिंग के बाद कुछ प्रोडक्ट रिटर्न करना पड़ा। उसने बताया कि भारत में कोई भी आयटम वापस करने पर सिर्फ रिटर्न का बटन दबाते ही पिक अप बॉय आकर आपके घर से सामान लेकर चला जाता है। लेकिन कनाडा में ऐसा नहीं होता है। आईये जानते हैं क्या बोली भारतीय मूल की सेलेन खोसला।
सेलेन ने की भारत में सर्विस की तारीफ
भारतीय मूल की सेलेन खोसला ने कहा कि भारत में अमेजन की सर्विस बढ़िया है। वहां एक रुपया भी नहीं लगता है। और आपका काम हो जाता है। लेकिन वैसा कनाडा में नहीं होता है। उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने अमेजन की रिर्टन नीति के बारे में आई अपनी परेशानियों को बताया है। उन्होंने इसके लिए कैप्शन लिखा Amazon India vs Canada, उन्होंने लिखा भारत में हर उस डिलीवरी सहयोगी के लिए बहुत सम्मान जो अत्यधिक तापमान में भी इसे संभव बनाता है।
आनलाइन शॉपिंग का क्रेज
आपको बतादें कि आजकल आनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी अधिक हो गया। हर कोई अपनी पसंद की चीज घर बैठे आसानी से खरीद लेता है। अच्छी बात यह है कि उसे कहीं जाना भी नहीं पड़ता है। लेकिन जब कोई चीज घर आने के बाद उसे पसंद नहीं आती है। तो वह रिटर्न भी करता है। चूंकि रिटर्न होने में भी किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आती है। यही कारण है कि लोग आजकल अधिकतर शॉपिंग आनलाइन करने लगे हैं। ऐसे में जब भारतीय मूल की ये लड़की कनाड़ा गई और वहां पर उसे कोई सामान रिटर्न करने में दिक्कत आई तो उसे एहसास हुआ कि किस प्रकार भारत में आसानी से चीजें रिटर्न हो जाती है। जबकि कनाडा में वही काम कितना दिक्कत भरा है। बस यही बात उस लड़की ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बताई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.