बॉयफ्रेंड की बात सुनते ही बौखला गई गर्लफ्रेंड, फिर बोतल खोली और BF के चेहरे पर फेंका तेजाब

Published : Oct 26, 2019, 03:49 PM IST
बॉयफ्रेंड की बात सुनते ही बौखला गई गर्लफ्रेंड, फिर बोतल खोली और BF के चेहरे पर फेंका तेजाब

सार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बॉयफ्रेंड को शादी करने से इनकार करना महंगा पड़ गया है। प्रेमिका यह बात सुनकर नाराज हो गई और उसने बॉयफ्रेंड के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसिड से युवक की आंखों पर बुरा असर पड़ा है। 

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बॉयफ्रेंड को शादी करने से इनकार करना महंगा पड़ गया है। प्रेमिका यह बात सुनकर नाराज हो गई और उसने बॉयफ्रेंड के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसिड से युवक की आंखों पर बुरा असर पड़ा है। 

पुलिस के मुताबिक, युवक का अभी भी इलाज चल रहा है। युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। अलीगढ़ के सीओ अनिल समानिया ने बताया, ''लड़के का नाम फैजद है। वह 6 महीने से लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। एक महीने से युवक उस लड़की को इग्नोर कर रहा था, इस वजह से लड़की ने ये कदम उठाया।

शादी का दबाव डाल रही थी युवती- युवक की मां
युवक की मां ने बताया कि उनका बेटा और एक युवती के साथ रिलेशनशिप में था। दोनों के बीच पिछले एक महीने से कोई बातचीत नहीं हो रही थी। लेकिन महिला लागातर फोन कर शादी का दबाव डाल रही थी। गुरुवार को भी युवती फोन कर रही थी। लेकिन जब युवक ने उसका फोन नहीं उठाया तो युवती नाराज हो गई। युवती ने बॉयफ्रेंड के ऊपर उस वक्त तेजाब फेंक दिया, जब वह घर के पास किसी दुकान पर खड़ा था।

युवती ने कहा- धमकी देता था बॉयफ्रेंड 
युवती ने आरोप लगाया है कि बॉयफ्रेंड उसे धमकी देता था कि अगर उसने शादी से इनकार किया तो वह उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर देगा।

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’