
हैदराबाद. प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जब अफेयर के लेकर डांटने पर बेटी ने अपनी मां का कत्ल कर दिया और तीन दिन तक उसकी लाश घर में रखे रही। इतना ही नहीं मां की डेड बॉडी घर में रख बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। यह खबर सुन लोगों के होश उड़ गए हैं लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि 19 साल की लड़की अपनी ही मां की हत्या कर सकती है। यह घटना 18 अक्टूबर की है लेकिन मामला 28 अक्टूबर सोमवार को सामने आया जब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हैदराबाद के हयातपुर ब्लॉक में एक बेटी अपनी मां के साथ रहती थी। मां-बेटी में ब्वॉयफ्रेंड को लेकर झगड़ा होता रहता था। मां बेटी के पड़ोसी सहित कई लड़कों के साथ अफेयर को लेकर नाराज रहती थी। इस दिन-रात की फटकार से तंग आकर 19 साल की कीर्ति रेड्डी ने अपने पड़ोसी प्रेमी शशि के साथ मिलकर अपनी मां रंजीता (39) की हत्या कर दी। बेटी ने सोते समय मां की साड़ी से उसका गला घोंटकर मार डाला।
कई लड़कों से थे बेटी के अफेयर
डिग्री कॉलेज में सेकंड इयर की छात्रा कीर्ति के कई लड़के से अफेयर थे जिस पर मां लगातार अपनी बेटी को फटकार लगाती रहती थी। इसी बात से परेशान होकर बेटी ने मां की हत्या का षडयंत्र रच डाला। फिर एक दिन बेटी के पिता कई दिन के लिए घर से बाहर काम पर गए थे।मौका पड़ते ही बेटी ने मां की हत्या का प्लान पड़ोसी ब्वॉयफ्रेंड को बता दिया। फिर बेटी 18 अक्टूबर को बेटी ने मां की साड़ी से ही उसका गला घोंट दिया, हत्या के समय बेटी ने मां का गला घोंटा और ब्वॉयफ्रेंड ने उसके पैर कसकर पकड़ रखे ताकि वह ज्यादा छटपटाए नहीं। दोनों ने हत्या की साजिश में यह नहीं सोचा कि डेड बॉडी को कहां फेंकना है ऐसे में लाश को घर ही रखे रहे और लगातार सेक्स भी करते रहे।
3 दिन तक लाश के साथ रहे दोनों
हत्या के बाद दोनों उसी घर में रहे और लाश को भी अपने साथ रखा और इस दौरान दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बेटी मां की लाश के साथ खुशहाल रहने की एक्टिंग करती रही ताकि पड़ोंसियों को कोई शक न हो। तीसरे दिन जब लाश में से बदबू उठने लगी तो दोनों का घर में रहना दूभर हो गया। फिर उन्होंने शव को रमनपेट के पास एक रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। तब भी इस मर्डर मिस्ट्री का कोई खुलासा नहीं हुआ।
खुद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने गई बेटी
इसके बाद बेटी खुद पुलिस स्टेशन मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा आई और हैदराबाद घूमने निकल गई। कीर्ति के पिता ट्रक ड्राइवर श्रीनिवास रेड्डी कुछ दिन बाद घर लौट आए। घर आते ही पिता ने देखा घर पर ताला लगा है। उन्होंने बेटी को फोन लगाया और बेटी से मां का बारे में पूछा। पिता ने जब बेटी से फोन कर पूछा वह कहा तो उसने कहा कि मैं हैदराबाद घूमने आई हूं फिर पिता ने बेटी को मां के गायब होने की बात बताई और घर जल्दी बुलाया। बेटी ने कहा- वह नहीं जानती मां कहां गई है? बहाने बनाने के लिए बेटी ने फिर कहा कि, मैं विशाखापट्टनम गई थी और जब वापस आई तो मां घर पर नहीं थी। मुझे नहींं मालूम मां कहां है?
खुद बेटी ने कुबूला गुनाह
इसके बाद बेटी पिता के साथ मां की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करावाने गई। पुलिस के अनुसार, इस घटना के बाद कीर्ति ने अपनी मां रजिता की गुमशुदगी के लिए अपने ट्रक ड्राइवर पिता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मां को परेशान करते थे। मां को शराब पीकर मारपीट करते थे जिससे वह परेशान होकर चली गई है। हालांकि बाद में उसका झूठ पकड़ा गया और हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस घर पूछताछ करने आई तो बेटी से भी सवाल-जवाब हुए। इसमें कीर्थी के बयानों पर पुलिस को शक हो गया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बेटी ने सब उगल दिया और अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.