इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता पूर्व सीएम बोले- ममता बनर्जी ही पूरे देश में बीजेपी को दे सकती हैं चुनौती

Published : Sep 27, 2021, 06:05 PM IST
इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता पूर्व सीएम बोले- ममता बनर्जी ही पूरे देश में बीजेपी को दे सकती हैं चुनौती

सार

तृणमूल कांग्रेस विभिन्न राज्यों में पार्टी का विस्तार कर रही है। गोवा में इसी कड़ी में कुछ दिन पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पहुंचे थे।

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) ने गोवा (Goa) में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) और कांग्रेस के कद्दावर नेता लुईजिन्हो फलेरो (LuiZinho Faleiro) टीएमसी का दामन थाम सकते हैं। कांग्रेस के गोवा विधानसभा में विधायक फलेरो ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा कि देश में ममता बनर्जी ही एकमात्र देश की लीडर हैं जो केंद्र की बीजेपी सरकार को चैलेंज कर सकती हैं और उसके हटाने में सक्षम हैं। पूर्व सीएम फलेरो का इस्तीफा कांग्रेस के लिए गोवा में एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

दरअसल, गोवा विधानसभा में विधायक पद से इस्तीफा स्पीकर को सौंपने के अलावा पूर्व सीएम लुईजिन्हो फलेरो ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। अब गोवा में कांग्रेस के केवल चार विधायक बचे हैं। 

कुछ दिन पूर्व ही टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन गए थे गोवा

तृणमूल कांग्रेस विभिन्न राज्यों में पार्टी का विस्तार कर रही है। गोवा में इसी कड़ी में कुछ दिन पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पहुंचे थे। उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में शिरकत करने का ऐलान किया था। उन्होंने जल्द ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी घोषित करने का ऐलान किया था। 

Read this also:

पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को विस्फोट कर उड़ाया, विशालकाय प्रतिमा पूरी तरह नष्ट

भारत बंद: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले-कुछ पार्टियां किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहीं

Tweet के जरिये BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने कर दिया 'पॉलिटिकिल खेला' बाबुल के बाद उनके भी TMC में जाने की अटकलें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते