Goa Election 2022: सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, चुने गए उम्मीदवारों के नाम

Published : Jan 14, 2022, 06:27 AM IST
Goa Election 2022: सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, चुने गए उम्मीदवारों के नाम

सार

भारतीय जनता पार्टी गोवा विधानसभा चुनाव में  सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम भी चुन लिए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोवा प्रभारी सीटी रवि ने कहा कि चुने गए कैंडिडेट्स के नाम पार्टी के पार्लियामेंटरी बोर्ड को भेजा जाएगा।

पणजी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) में  सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम भी चुन लिए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोवा प्रभारी सीटी रवि (CT Ravi) ने कहा कि चुने गए कैंडिडेट्स के नाम पार्टी के पार्लियामेंटरी बोर्ड को भेजा जाएगा। 

बीजेपी स्टेट इलेक्शन कमेटी और पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद रवि ने कहा कि हमने पार्टी के पार्लियामेंटरी बोर्ड को रिकमंड करने के लिए सभी 40 सीटों के लिए नाम चुन लिए हैं। विचार-विमर्श के बाद कुछ और सीट के संबंध में भी फैसला हो जाएगा। दिल्ली में जल्द ही पार्टी के पार्लियामेंटरी बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के फाइनल लिस्ट की घोषणा की जाएगी। भाजपा नेता ने इस बात की पुष्टि की कि पार्टी राज्य के सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीटी रवि ने कहा कि भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने राज्य की जनता के साथ पहले ही नाता जोड़ लिया है। 

14 फरवरी को गोवा में होगा मतदान
बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही है। तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी यहां चुनावी लड़ाई में अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं। पिछले चुनाव में भी आप पार्टी ने सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन खाता नहीं खुला था। 

तृणमूल कांग्रेस यहां पहली बार चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस का गठबंधन फारवर्ड पार्टी के साथ तय हुआ है। पार्टी की बात कुछ और दलों के साथ भी चल रही है। पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने विपक्षी एकजुटता को लेकर ट्वीट किया था और कांग्रेस के साथ गठबंधन की कवायद को लेकर संकेत दिया था। बहरहाल, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को अटकलों को खरिज कर दिया था।

 

ये भी पढ़ें

योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद धर्म सिंह ने किया दावा- रोज 1 मंत्री और 3-4 MLA छोड़ेंगे BJP

अपना दल के विधायक Amar Singh ने दिया इस्तीफा, Akhilesh Yadav से मिलने के बाद कहा- अभी और होगी टूट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प