
Goa Fire Incident: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा हादसे के बाद थाईलैंड भाग गए थे, उन्हें मंगलवार 16 दिसंबर को दिल्ली वापस लाया गया। 44 साल के गौरव और 40 साल के सौरभ 6 दिसंबर को 'बर्च बाय रोमियो लेन' में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के कुछ घंटे बाद इंडिगो की फ्लाइट से थाइलैंड के फुकेट भाग गए थे। इसके बाद 11 दिसंबर को उन्हें फुकेट में तब हिरासत में लिया गया जब वे खाने के लिए अपने होटल से बाहर निकले और उन्हें बैंकॉक ले जाया गया।
बता दें कि लूथरा ब्रदर्स को इंडिगो की फ्लाइट से वापस लाया गया, जो दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली में लैंड हुई। अब उन्हें दिल्ली की एक लोकल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां अधिकारी उनकी ट्रांजिट रिमांड मांगेंगे। देश भर में कई कैफे और क्लब चलाने वाले लूथरा भाइयों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया गया। जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनका नाइटक्लब जरूरी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रहा था। देश से भागने के बाद लूथरा ब्रदर्स उनके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया।
शनिवार 13 दिसंबर को देर रात उत्तरी गोवा के अरपोरा में 'बर्च बाय रोमियो लेन' में उस वक्त आग लग गई, जब डांस के दौरान इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रॉनिक पटाखों में विस्फोट हुआ। नाइटक्लब को बनाने में बांस जैसी ज्वलनशील सामग्री का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था, जिससे आग तेजी से फैलती गई। एक गवाह के मुताबिक, जब नाइटक्लब में आग लगी तो डांस फ्लोर पर कम से कम 100 लोग थे। वीकेंड होने की वजह से क्लब खचाखच भरा हुआ था। इस नाइटक्लब का एंट्री और एग्जिट बहुत संकरा था, जिसकी वजह से लोगों को बचाने में काफी मुश्किल हुई। आग में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 स्टाफ मेंबर और 5 टूरिस्ट शामिल थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.