अब नोएडा मेट्रो में हो सकेंगी बर्थडे पार्टी और प्री-वेडिंग वीडियो-फोटो शूट, जानिए बुकिंग की प्रॉसेस

यह तस्वीर नोएडा मेट्रो(Noida Metro) की है, जिसमें पहली बार किसी सेलिब्रेशन को अनुमति दी गई। रेल ऑपरेटर के अनुसार नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन(Aqua Line of the Noida-Greater Noida Metro ) पर बुधवार को पहली बार 12 साल के एक लड़के ने अपने दोस्तों के लिए बर्थडे पार्टी रखी। अब आप भी बर्थ-डे पार्टी या प्री-वेडिंग फोटो-वीडियो शूट के लिए नोएडा मेट्रो की बुकिंग करा सकते है। जानिए पूरी प्रॉसिस...

Amitabh Budholiya | Published : May 26, 2022 8:09 AM IST / Updated: May 26 2022, 01:46 PM IST

नई दिल्ली. अगर किसी ने ख्वाब देखा हो कि उसकी बर्थ-डे पार्टी या प्री-वेडिंग फोटो-वीडियो शूट किसी ट्रेन में फिल्मी स्टाइल में हो, तो अब यह संभव है। यह तस्वीर नोएडा मेट्रो(Noida Metro) की है, जिसमें पहली बार किसी सेलिब्रेशन को अनुमति दी गई। रेल ऑपरेटर के अनुसार नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन(Aqua Line of the Noida-Greater Noida Metro ) पर बुधवार को पहली बार 12 साल के एक लड़के ने अपने दोस्तों के लिए बर्थडे पार्टी रखी। अब आप भी बर्थ-डे पार्टी या प्री-वेडिंग फोटो-वीडियो शूट के लिए नोएडा मेट्रो की बुकिंग करा सकते है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने फरवरी 2020 में गैर-किराया बॉक्स राजस्व( non-fare box revenue) यानी किराए के इतर कमाई पैदा करने के उद्देश्य से निजी समारोहों के लिए एक्वा लाइन के कोचों की बुकिंग की पेशकश करने की घोषणा की थी। जानिए पूरी प्रॉसिस... (फोटो क्रेडिट-TOI)

1. पहले आओ पहले पाओ- अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो ट्रेन में एक या अधिकतम 4 कोच के लिए बुकिंग कराई जा सकती है। बुकिंग के लिए कम से कम 15 दिन पहले नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) को एक भौतिक या ऑनलाइन आवेदन( physical or online application ) करना होगा। यह बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगी।

2. इतना लगेगा पैसा- एनएमआरसी रनिंग या स्टैटिक या डेकोरेटेड या अनडेकोरेटेड कोच की आवश्यकता के आधार पर चार कैटेगरी में बुकिंग करेगा। पहली कैटेगरी के तहत 5000 रुपये में एक बिना डेकोरेटेड नॉन-मूविंग कोच(undecorated non-moving coach) मुहैय कराया जाएगा। इसी में 7000 रुपये में एक सजाया हुआ स्टेटिक कोच(decorated static coach) दिया जाएगा।

3. टैक्स अलग से देना होगा- 8000 रुपये खर्च करने पर एनएमआरसी उन्हें सेक्टर 50 से डिपो स्टेशन तक चक्कर लगाने वाली नियमित चलती ट्रेन में एक बिना सजाया हुआ कोच देगा। सबसे महंगी इस कैटेगरी में एक ही मूविंग कोच के डेकोरेशन की इजाजत होगी। सभी बुकिंग की जो दरें यहां बताई गई हैं, उनमें टैक्स अलग से लगेगा।

4. यह होगी टाइमिंग- NMRC के एक अधिकारी के मुताबिक, चलने वाले कोच उसी टाइमिंग के बीच उपलब्ध कराए जाएंगे, जब मेट्रो ट्रेन अपने रूट पर संचालित हो रही हो। लेकिनस्थिर कोच गैर-संचालन घंटों के दौरान 2 बजे तक दिए जा सकते हैं।

5. डेकारेशन का खर्चा-कोच के डेकोरेशन का खर्चा बुकिंग कराने वाले को अलग से करना होगा। वे एनआरएमसी के पैनल में शामिल विक्रेताओं(vendors) की सेवाओं का भी उपयोग कर सकते हैं।

6. मनोरंजन के साधन- NMRC मेट्रो अधिनियम-2002(guidelines of the 2002 Metro Act) की गाइडलाइन का पालन करने की शर्तों पर जादूगरों और अस्थायी टैटू कलाकारों( magicians and temporary tattoo artists) जैसी सेवाओं की भी अनुमति देगा। हालांकि जादूगरों को मोमबत्तियों और स्प्रे की अनुमति नहीं होगी। मोमबत्ती की रोशनी केवल NMRCकर्मचारियों की निगरानी(supervision) के तहत ही की जा सकेगी।

7. यह मिलेगी सुविधा-एनएमआरसी एक सेंटर टेबल, एक कूड़ेदान और एक हाउसकीपिंग सदस्य प्रदान करेगा। इस आयोजन में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Indian Navy में शामिल होने को राफेल और F/A-18 के बीच चल रहा मुकाबला, गोवा में दम दिखा रहे दो सुपर हॉर्नेट
मोदी सरकार के 8 साल पूरे: ये हैं वो 13 बड़े फैसले, जिन्होंने भारत का इतिहास ही बदल दिया

 

Read more Articles on
Share this article
click me!