
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मकसद से महानगर सरकार की तरफ से किए गए लॉकडाउन के चलते सड़कों पर वाहनों की संख्या में काफी कमी आई है और इस कारण सोमवार को शहर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई।
दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के मुताबिक शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 112 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “हवा की गति भले ही अनुकूल नहीं है फिर भी प्रदूषण का स्तर तुलनात्मक रूप से कम है क्योंकि बड़ी संख्या में वाहन सड़क पर नहीं हैं।” कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते निजी कंपनियों और गैर जरूरी सरकारी सेवाओं के कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कहा गया है। दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है और आस-पास के इलाकों में यातायात प्रतिबंधित है । किराने की दुकानें, केमिस्ट और दूध के बूथ छोड़कर सभी बाजार, मॉल और दुकानें 31 मार्च तक बंद हैं।
अधिकतम तापमान 30 डग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद
शहर में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है। शहर में इस महीने में अब तक पहले ही 101.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है जो मार्च में सबसे ज्यादा है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतीकात्मक फोटो)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.