भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए good News, अमेरिका ने H-1B वीजा के लिए इंटरव्यू में दी छूट

भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए यह Good News है कि अमेरिका ने एच-1बी वीजा (H-B Visa) को लेकर इंटरव्यू में छूट दी है। बता दें कि यह एक गैर-आव्रजन(non-immigration) वीजा है, जो जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को रोजगार देने की परमिशन देता है।

नई दिल्ली. अमेरिकी कंपनियों में काम करने के इच्छुक भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए एक Good news है। अमेरिका ने अमेरिका ने  एच-1बी वीजा (H-B Visa) को लेकर इंटरव्यू में छूट दी है। बता दें कि यह एक गैर-आव्रजन(non-immigration) वीजा है, जो जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को रोजगार देने की परमिशन देता है। अमेरिका ने 2022 के लिए कई वीजा आवेदकों के पर्सनल इंटरव्यू के प्रोसेस को खत्म करने का फैसला लिया है। 

दुनियाभर के आवेदकों को मिलेगा फायदा
विदेश विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी। इसमें कहा गया कि वीजा धारकों को अपने वीजा को रिन्यू (Visa Renewal) कराने के मामले में भी इंटरव्यू में छूट प्रदान की गई है। इस निर्णय से भारत ही नहीं, दुनियाभर के प्रोफेशनल्स को फायदा मिलेगा।

Latest Videos

अमेरिका में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ने जाते हैं
बता दें कि अमेरिका (America) में 200 से अधिक देशों के 9,14,000 से अधिक छात्र पढ़ने जाते हैं। इनमें से 20 फीसदी भारतीय छात्र (Indian Students) होते हैं। यानली अमेरिका में 2020-2021 शैक्षणिक साल में 1,67,582 भारतीय छात्र हैं। इनमें से बड़ी संख्या में  छात्र अमेरिका में जॉब की ख्वाहिश रखते हैं। अमेरिकी दूतावास में कांसुलर मामलों के मंत्री डॉन हेफ्लिन (Don Heflin) के मुताबिक कोरोना महामारी के बावजूद इस गर्मी में 62,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए गए। ये पिछले किसी भी साल में जारी किए गए वीजा की तुलना में ज्यादा हैं।

कोरोना के मद्देनजर अस्थायी फैसला
इस संबंध में गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी की गई। इसमें फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा गया कि अस्थायी रूप से 31 दिसंबर, 2022 तक कुछ व्यक्तिगत पिटिशन-आधारित गैर-आप्रवासी वर्क वीजा के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से राहत दी गई है। इनमें एच-1B वीजा, एच -3 वीजा, एल वीजा, ओ वीजा (US Visa News Update) शामिल हैं। रिलीज में कहा गया है कि ‘विभाग की वीजा प्रोसेसिंग क्षमता में कोरोना महामारी के कारण कमी आई है। इसलिए यह अस्थायी कदम उठाया गया है।  इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

इनमें भी मिली छूट
कांसुलर अधिकारियों(consular officers) को करीब एक दर्जन वीजा श्रेणियों के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से छूट देने के लिए अस्थायी रूप से मंजूरी मंजूरी दी गई है। इनमें गैर-आव्रजन वीजा (H-1B वीजा), छात्रों के लिए वीजा, अस्थायी कृषि और गैर-कृषि कर्मचारी, स्टीडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, एथलीट, कलाकार और मनोरंजन जैसी श्रेणियों से संबंधित वीजा शामिल हैं। बता दें कि मार्च 2020 में अमेरिकी विदेश विभाग ने कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के चलते ज्यादातर देशों में सभी नियमित वीजा सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था। 

यह भी पढ़ें
डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रोन संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के 40% कम चांस, यूके में कोरोना का विस्फोट
Omicron ने फेरा क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पानी; USA में 131 फ्लाइट कैंसल, भारत में भी सख्ती
सऊदी अरब को Ballistic Missiles बनाने में मदद कर रहा चीन, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का दावा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'