
नई दिल्ली. गूगल की कुछ प्रमुख सर्विसेज जैसे, जीमेल, यूट्यूब आदि का सर्वर लगभग 40 मिनट तक डाउन रहा, जिससे लाखों यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालाकि अभी तक गूगल की ओर से इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं आई है। Downdetector वेबसाइट के अनुसार, लगभग सभी Google सेवाएं प्रभावित हुईं। इसमें Google Drive, Hangouts, Meet, Play और Duo शामिल हैं।
40 मिनट तक गूगल की 19 सर्विसेस ठप
भारतीय समयानुसार सोमवार की शाम 5.26 बजे गूगल की जीमेल, यूट्यूब समेत हैंगआउट, गूगल फॉर्म, गूगल क्लाउड, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स की सर्विसेस क्रैश हो गई हैं। करीब 40 मिनट बाद 9.06 बजे सर्विस फिर से शुरू हुईं। दुनियाभर में जीमेल के करीब 180 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
YouTube खोलने पर दिखने लगी बंदर की तस्वीर
YouTube ओपन करने पर एक तस्वीर की तस्वीर बनकर सामने आने लगी, जिसके ऊपर लिखा था समथिंग वेंट रॉन्ग
जीमेल पेज पर लिखकर आ रहा था, हमें खेद है, लेकिन आपका खाता अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है। हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और कुछ मिनटों में पुन: प्रयास करने का सुझाव देते हैं। जिन लोगों ने जीमेल के साथ समस्याओं की शिकायत की, उनमें से 75% लॉग-इन नहीं कर सके, 15% वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाए और 8% को मैसेज ही नहीं मिल रहे थे।
42% लोगों ने कहा- YouTube पर वीडियो नहीं देख पा रहे हैं
हालांकि, जिन लोगों ने YouTube की दिक्कत बताईं उनमें से 54% ने कहा कि वे वेबसाइट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। 42% वीडियो नहीं देख पा रहे हैं और 3% लोगों को लॉग-इन करने में दिक्कत हो रही है।