प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की नीलामी से सरकार ने कमाए इतने करोड़ रुपये

Published : Dec 10, 2019, 04:30 PM ISTUpdated : Dec 10, 2019, 04:58 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की नीलामी से सरकार ने कमाए इतने करोड़ रुपये

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों, स्मृति चिन्हों एवं अन्य की 2015 से 24 अक्तूबर 2019 तक हुई नीलामी से कुल 15.13 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों, स्मृति चिन्हों एवं अन्य की 2015 से 24 अक्तूबर 2019 तक हुई नीलामी से कुल 15.13 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री को स्वदेश में भेंट किए गये स्मृति चिन्हों, उपहारों आदि की नीलामी से कुल 15.13 करोड़ रूपये प्राप्त हुए।''

उन्होंने कहा कि यह नीलामियां 18 फरवरी से 20 फरवरी 2015, 27 जनवरी से एक अप्रैल 2019 तथा 24 सितंबर से 24 अक्तूबर 2019 के बीच आयोजित की गयी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार वर्ष 2014 से पहले आयोजित नीलामियों का कोई विवरण नहीं मिला है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 7वें दिन भी नहीं सुधरे हालात, 350 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें ताजा अपडेट
Street Dogs को दिन में 2 बार चिकन राइस, यहां की सरकार एक कुत्ते पर हर दिन खर्च करेगी 50 रु.